कनाडा : कारोबारी दर्शन सिंह की गोली मारकर हत्या

कनाडा : कारोबारी दर्शन सिंह की गोली मारकर हत्या

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, फिरौती मांगने का दावा 

rajeshswari

नई दिल्ली/सरी (कनाडा)  (जनवार्ता)। कनाडा के सरी शहर में पंजाबी मूल के बड़े कारोबारी दर्शन सिंह साहसी (उम्र करीब 50 वर्ष) की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। टेक्सटाइल रीसाइक्लिंग कारोबारी दर्शन सिंह की फैक्ट्री में सैकड़ों कर्मचारी काम करते थे। 

फिरौती की धमकियां मिल रही थीं 
पुलिस के अनुसार, दर्शन सिंह को पिछले कुछ समय से फिरौती की धमकियां मिल रही थीं, लेकिन उन्होंने इन्हें गंभीरता से नहीं लिया। जांच फिरौती और व्यक्तिगत रंजिश दोनों एंगल से चल रही है। 

मूल रूप से पंजाब के दोराहा के रहने वाले 
दर्शन सिंह मूल रूप से पंजाब के लुधियाना जिले के दोराहा इलाके के निवासी थे। कई साल पहले कनाडा शिफ्ट होने के बाद मेहनत और ईमानदारी से सफल कारोबारी बने। समाजसेवा और दान कार्यों में सक्रिय रहते थे। भारतीय समुदाय में उनका काफी सम्मान था। 

पुलिस ने गैंगस्टर एंगल से इनकार किया 
कनाडा पुलिस ने शुरुआती जांच में गैंगस्टर या एक्सटॉर्शन गिरोह की भूमिका से इनकार किया है। परिवार ने भी किसी आपराधिक गिरोह पर संदेह नहीं जताया। पुराने विवाद या व्यक्तिगत मतभेद की संभावना से इनकार नहीं। 

बिश्नोई गैंग का दावा 
इस बीच, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में दावा किया गया कि दर्शन सिंह से कारोबार के बदले पैसे मांगे गए थे, लेकिन इंकार करने और नंबर ब्लॉक करने पर “सजा” दी गई। 

समुदाय में शोक, सुरक्षा की मांग 
भारतीय समुदाय में शोक की लहर है। प्रवासी संगठनों ने घटना की निंदा कर कनाडा सरकार से सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों को जल्द सजा देने की मांग की है।

इसे भी पढ़े   जिलाधिकारी ने ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *