अफगानिस्तान में भूकंप का कहर: 800 की मौत, 2500 घायल
काबुल/नई दिल्ली (जनवार्ता)। पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में रविवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने भारी तबाही मचाई। अब तक की जानकारी के अनुसार, 800 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2500 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई गांव पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं।
भूकंप का केंद्र
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जालालाबाद शहर से 27 किलोमीटर दूर और 10 किलोमीटर की गहराई में था। कम गहराई होने के कारण कंपन का असर बेहद विनाशकारी रहा।
बचाव कार्य में दिक्कतें
तालिबान सरकार ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन नंगरहार के पहाड़ी और दुर्गम इलाकों तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो रहा है। हेलीकॉप्टर और एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाया जा रहा है।
तस्वीरें और हालात
घायलों को स्ट्रेचर और एंबुलेंस में ले जाते तालिबानी लड़ाकों और स्थानीय नागरिकों की तस्वीरें सामने आई हैं। भूकंप से प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले 24 घंटे में आफ्टरशॉक्स का खतरा बना हुआ है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।