लाल किले के पास चलती कार में धमाका, 8 की मौत – 24 घायल, हरियाणा के सलमान हिरासत में

लाल किले के पास चलती कार में धमाका, 8 की मौत – 24 घायल, हरियाणा के सलमान हिरासत में

नई दिल्ली (जानवार्ता)। दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास चलती कार में हुए भीषण धमाके से राजधानी दहल गई। शाम करीब 6:52 बजे फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक कार में अचानक धमाका हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और इलाके में अफरातफरी मच गई।

rajeshswari

शुरुआती रिपोर्टों में 11 लोगों की मौत की बात कही गई थी, लेकिन घटना के करीब तीन घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पुष्टि की कि अब तक 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 24 लोग घायल हैं। सभी घायलों को तत्काल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि धमाका एक i-20 कार के पिछले हिस्से में हुआ। विस्फोट स्थल को तुरंत सील कर एफएसएल और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की सटीक वजह पता चल सके।

जांच में सामने आया है कि जिस कार में धमाका हुआ, वह हरियाणा के गुरुग्राम निवासी नदीम खान के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस के अनुसार, नदीम ने यह कार दो साल पहले सलमान नाम के व्यक्ति को बेच दी थी। फिलहाल पुलिस ने सलमान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस और जांच एजेंसियां किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रही हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आईईडी ब्लास्ट की आशंका जताई जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं और फोरेंसिक जांच जारी है।

इसे भी पढ़े   दिल्ली टेस्ट: तीसरे दिन कैंपबेल-होप ने रोका भारत का विजय मार्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की जानकारी ली है और गृह मंत्रालय से पूरी रिपोर्ट मांगी है। राजधानी दिल्ली के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिस बल को अलर्ट पर रखा गया है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *