चौथे दिन स्टंप्स तक भारत 63/1, जीत से 58 रन दूर
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 63 रन बना लिए हैं और अब उसे जीत के लिए सिर्फ 58 रन और चाहिए। टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि केएल राहुल 25 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर नाबाद हैं।
इससे पहले वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रन पर समाप्त हुई। जॉन कैंपबेल ने 115 और शाई होप ने 103 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम की चुनौती को ज्यादा लंबा नहीं खिंचने दिया। कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते हुए वेस्टइंडीज को बैकफुट पर रखा।
फॉलोऑन मिलने के बाद वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और शुरुआती स्कोर 35 रन तक पहुंचते-पहुंचते उसके दो विकेट गिर चुके थे। हालांकि कैंपबेल और होप ने पारी को संभाला, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय आक्रमण का सामना नहीं कर पाए।
भारत ने अपनी पहली पारी 518/5 पर घोषित की थी, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 129 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देते हुए दबाव बनाया, जिसका असर अब साफ नजर आ रहा है।