भारत झुकेगा नहीं, किसानों के हित सर्वोपरि हैं : प्रधानमंत्री
ट्रंप की टैरिफ धमकी पर पीएम मोदी का करारा जवाब
नई दिल्ली (जनवार्ता)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा है कि भारत किसी भी प्रकार के दबाव में आकर अपने किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा।
दिल्ली में आयोजित एम. एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, “हमारे लिए किसानों का हित सर्वोपरि है। भारत झुकेगा नहीं और न ही किसी महाशक्ति के दबाव में आकर अपनी कृषि नीति बदलेगा।”
ट्रंप ने हाल ही में भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने के मुद्दे को लेकर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिससे कुल टैरिफ 50 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इसे व्यापारिक दबाव की रणनीति माना जा रहा है ताकि भारत अमेरिकी कृषि और डेयरी उत्पादों के लिए अपना बाजार खोले।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की 70% आबादी कृषि पर निर्भर है, और छोटे जोत वाले किसानों की आजीविका को जोखिम में डालकर अमेरिका को बाजार देना अन्यायपूर्ण और अस्वीकार्य होगा।
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया, “हमारे किसान, मछुआरे, पशुपालक भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। हम उनके हितों की कीमत पर किसी से दोस्ती नहीं करेंगे।” उन्होंने कहा कि यदि उन्हें इसके लिए व्यक्तिगत रूप से राजनीतिक कीमत भी चुकानी पड़ी, तो भी वह पीछे नहीं हटेंगे।
पीएम मोदी ने अमेरिका को चेताते हुए कहा, “अगर दोस्ती होगी तो बराबरी पर होगी। भारत को किसी बिग ब्रदर की जरूरत नहीं है। अमेरिका चाहे पाकिस्तान को अपने कंधे पर बैठा ले, लेकिन भारत अपने आत्मसम्मान और अस्मिता से कोई समझौता नहीं करेगा।”
प्रधानमंत्री का यह बयान अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की दृढ़ता और आत्मनिर्भर नीति का प्रतीक माना जा रहा है, जो घरेलू हितों को प्राथमिकता देने की दिशा में एक सख्त और साहसी कदम है।