21 नवंबर को दिल्ली में बेसिक शिक्षकों की महारैली
TET अनिवार्यता के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली (जनवार्ता): शिक्षक फेडरेशन ऑफ इंडिया (TFI) के बैनर तले 21 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में देशभर के बेसिक शिक्षक पूर्व में नियुक्त शिक्षकों पर थोपी गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की अनिवार्यता के खिलाफ महारैली आयोजित करेंगे। TFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में यह रैली भारत सरकार को शिक्षकों की मांगें पूरी करने के लिए बाध्य करने का संकल्प लेगी।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, वाराणसी के वरिष्ठ नेता सनत कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों ने सभी जनपदों में जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन सरकार द्वारा कोई स्पष्ट निर्णय न लिए जाने से शिक्षक समाज में भारी रोष और निराशा है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस अनदेखी से शिक्षक आहत और स्तब्ध हैं।
21 नवंबर को देश के विभिन्न राज्यों से बेसिक शिक्षक दिल्ली के रामलीला मैदान में एकत्रित होंगे ताकि इस महारैली को ऐतिहासिक और सफल बनाया जा सके। सनत कुमार सिंह ने वाराणसी के शिक्षकों से अपील की है कि वे 21 नवंबर को सुबह 10 बजे तक अपने सहयोगियों के साथ रामलीला मैदान पहुंचकर रैली को सफल बनाने में योगदान दें।

