राष्ट्रीय एकता दिवसः पीएम मोदी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
देशवासियों को दिलाई एकता की शपथ

नई दिल्ली/नर्मदा।आज पूरे देश में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर हर वर्ष की तरह 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर स्थित 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर जाकर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। यह वही प्रतिमा है, जिसका निर्माण प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 में मोदी ने सरदार पटेल की स्मृति में कराया था।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, किया संबोधन
श्रद्धांजलि के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “हम सभी को सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलते हुए एक अखंड, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के उनके सपने को साकार करना है।”
उन्होंने आगे कहा कि भारत आज सरदार पटेल को नमन करते हुए यह संकल्प दोहराता है कि “हम राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुशासन की भावना को सदैव कायम रखेंगे।”
देशवासियों को दिलाई एकता की शपथ
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा, “देश की एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यही शक्ति हमें हर चुनौती से लड़ने और निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।”
प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि “स्वतंत्रता के बाद सैकड़ों रियासतों को एकजुट कर उन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी। उनका योगदान सदियों तक अमर रहेगा।”
इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकता नगर पहुंचे और ‘रन फॉर यूनिटी’ जैसे कार्यक्रमों में भाग लेकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश को दोहराया।

