भूटान से लौटते ही पीएम मोदी ने LNJP अस्पताल में घायलों से की मुलाकात
नई दिल्ली (जनवार्ता) । भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुंचे और दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने घायलों का हालचाल जाना, उनसे बातचीत की और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल में करीब 20-25 मिनट रुककर उन्होंने डॉक्टरों व अधिकारियों से घायलों की स्थिति और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

पीएम मोदी के अस्पताल पहुंचने से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। LNJP के बाहर बैरिकेडिंग की गई और भारी वाहनों की आवाजाही रोकी गई। मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से LNJP अस्पताल में मुलाकात की। सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस षड्यंत्र के पीछे जो भी हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”
भूटान से भी जताई थी संवेदना
भूटान यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था, “दिल्ली की घटना ने मन व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों के दुख को समझता हूं। जांच एजेंसियां षड्यंत्र की जड़ तक जाएंगी, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।”
भूटान से लौटते ही घंटों के भीतर घायलों से मिलना केंद्र सरकार की गंभीरता को दर्शाता है।
आज शाम हाई लेवल बैठक
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) और जांच एजेंसियों के प्रमुख शामिल होंगे। बैठक में दिल्ली धमाकों की जांच और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी।
घटना का विवरण
10 नवंबर शाम करीब 6:50 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास एक ह्युंडई i20 कार में जोरदार विस्फोट हुआ। अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक घायल हैं। जांच में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मॉड्यूल का पता चला है। NIA ने मामले की जांच संभाल ली है।
दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

