पीएम मोदी का राष्ट्र को संबोधन: जीएसटी 2.0 के साथ ‘बचत उत्सव’, स्वदेशी को बढ़ावा
99% वस्तुओं पर 5% जीएसटी, आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी अपनाने की अपील
नई दिल्ली (जनवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए जीएसटी 2.0 को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। नवरात्रि के शुभ अवसर पर 22 सितंबर से शुरू होने वाले ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत 99% वस्तुओं पर जीएसटी दर घटकर 5% होगी। पीएम ने कहा, “खाने-पीने की वस्तुओं, घरेलू सामान और दैनिक जरूरतों पर टैक्स का बोझ कम होगा, जिससे हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी।”
स्वदेशी और आत्मनिर्भरता पर जोर: पीएम ने ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देते हुए कहा, “गर्व से कहें- मैं स्वदेशी खरीदता हूं। विदेशी सामान से मुक्ति पाएं और भारत में बने उत्पाद अपनाएं।” उन्होंने एमएसएमई को ‘गेम चेंजर’ बताते हुए केंद्र-राज्य सहयोग से स्थानीय उत्पादन और निर्यात बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।
**गरीबी उन्मूलन और विकास**: पीएम ने 2014 से 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने का उल्लेख किया और कहा कि जीएसटी सुधार विकास की गति तेज करेंगे। उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए आत्मनिर्भरता का संकल्प लेने की अपील की।
**अर्थव्यवस्था पर प्रभाव**: जीएसटी काउंसिल के हालिया फैसले के तहत घरेलू सामान, वाहन और दवाओं पर टैक्स कम होगा। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इससे उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था में 1-2% की अतिरिक्त वृद्धि होगी। अमेरिकी टैरिफ नीतियों के बीच स्वदेशी पर फोकस वैश्विक निर्भरता कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
**’वन नेशन, वन टैक्स’ का सपना**: पीएम ने 2014 की चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ‘वन नेशन, वन टैक्स’ के सपने को साकार कर रहा है। उन्होंने देशवासियों से एकजुट होकर विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।