बिहार–बंगाल को पीएम मोदी की सौगात : 18,200 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

बिहार–बंगाल को पीएम मोदी की सौगात : 18,200 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

गयाजी में 13,000 करोड़, बंगाल में 5,200 करोड़ की योजनाएँ; सियासी सरगर्मी तेज

rajeshswari

नई दिल्ली/पटना/कोलकाता (जनवार्ता)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। इस दौरान वे कुल 18,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। गयाजी में 13,000 करोड़ और पश्चिम बंगाल के दमदम में 5,200 करोड़ की परियोजनाएँ शुरू होंगी। राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ और ममता बनर्जी के विरोध के बीच मोदी का यह दौरा राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।

गयाजी स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी पर बने नए पुल, फोर लेन हाईवे और दो अमृत भारत ट्रेनों का लोकार्पण करेंगे। यह यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि गया का नाम बदलकर ‘गयाजी’ किए जाने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार यहां पहुंच रहे हैं।

साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में मगध क्षेत्र में एनडीए का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। गया जिले की दस सीटों में से केवल पांच पर जीत मिली थी, जबकि औरंगाबाद की छह, जहानाबाद की तीन और अरवल की दो सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। नवादा की पांच सीटों में भी केवल एक पर जीत दर्ज हो पाई थी। ऐसे में मोदी की यह सभा एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश भरने और वोट बैंक मजबूत करने की रणनीति के तौर पर देखी जा रही है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में गयाजी पहुँचकर अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बीजेपी और नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला था। अब मोदी की जनसभा को उसी चुनौती का जवाब माना जा रहा है। उधर, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और वाम दलों के नेता दीपंकर भट्टाचार्य राहुल के साथ मिलकर इंडिया गठबंधन की मजबूती दिखाने में जुटे हैं।

इसे भी पढ़े   सहारनपुर एनकाउंटर: 1 लाख का इनामी बदमाश इमरान ढेर, थाना प्रभारी घायल

पश्चिम बंगाल के दमदम में प्रधानमंत्री मोदी मेट्रो से जुड़ी तीन बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यह इस साल का उनका तीसरा बंगाल दौरा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री एक बार फिर ममता बनर्जी और टीएमसी पर भ्रष्टाचार तथा बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने के आरोप दोहराएँगे।

दमदम लोकसभा क्षेत्र और उत्तर 24 परगना जिला बीजेपी के लिए चुनौती के साथ-साथ उम्मीद भी बने हुए हैं। वर्तमान में इस लोकसभा क्षेत्र की सातों विधानसभा सीटें—खड़दह, दमदम, पनिहाटी, कमरहाटी, बारानगर, दमदम और राजारहाट गोपालपुर—टीएमसी के कब्जे में हैं। हालांकि अतीत में यहीं से भाजपा नेता तपन सिकदर सांसद चुने गए थे और वाजपेयी सरकार में मंत्री भी बने थे। इसी वजह से यह इलाका आज भी बीजेपी के लिए राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जाता है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *