आईआईएम कोलकाता के नए निदेशक होंगे प्रो. आलोक कुमार राय
नई दिल्ली (जनवार्ता)। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रो. आलोक कुमार राय को भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) कोलकाता के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किए जाने को लेकर राष्ट्रपति के अनुमोदन की जानकारी दी है। यह नियुक्ति भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम 2017 की धारा 16(2) (2023 में संशोधित) के अंतर्गत की गई है।
शास्त्री भवन, नई दिल्ली से दिनांक 11 जुलाई 2025 को जारी आदेश के अनुसार, महामहिम राष्ट्रपति, जो आईआईएम कोलकाता की विज़िटर हैं, ने प्रो. राय के नाम को स्वीकृति प्रदान की है। प्रो. राय वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति पद पर कार्यरत हैं।
शिक्षा मंत्रालय की ओर से संयुक्त सचिव पी. के. बनर्जी द्वारा आईआईएम कोलकाता के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ. श्रीकृष्ण जी कुलकर्णी को पत्र भेजकर इस निर्णय से अवगत कराया गया है। साथ ही, नियुक्ति पत्र की प्रति तथा प्रो. राय द्वारा स्वीकृति पत्र मंत्रालय को भेजने का भी अनुरोध किया गया है।
इस आदेश की प्रतिलिपि प्रो. आलोक कुमार राय, आईआईएम कोलकाता के सीएओ एवं सचिव, राष्ट्रपति सचिवालय, शिक्षा मंत्री के पीपीएस तथा उच्च शिक्षा विभाग के सचिव को भी भेजी गई है।
**#IIMCalcutta #AlokKumarRai #DirectorAppointment #LucknowUniversity #HigherEducation #MinistryOfEducation*