बेटे ने लगा ली फांसी,पिता नहीं दिला पाया आईफोन

बेटे ने लगा ली फांसी,पिता नहीं दिला पाया आईफोन

नई दिल्ली। मोबाइल फोन आज की जरूरत हैं,हर आदमी को अपने पसंद मोबाइल चाहिए। लेकिन मोबाइल जब मौत की वजह बनने लगे तो आप सोच सकते हैं यह मोबाइल हमारी जिंदगी में कितना खतरनाक बनता रहा है। मुंबई के पास नवी मुंबई में आईफोन से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 18 साल के एक लड़के ने पिता द्वारा आईफोन नहीं दिलवाने पर फांसी लगा ली।

पिता ने आईफोन की जगह वीवो कंपनी का दिलाया फोन
मुंबई के कामोठे इलाके में 18 साल के लड़के ने अपने पिता से आईफोन की डिमांड की थी, जिसे पिता नहीं दिलाया पाया, उसकी जगह पिता ने बेटे को वीवो का फोन दिला दिया, इस बात को लेकर बेटे को इतनी नाराजगी हुई कि उसने फांसी लगा ली।

नशे का आदी था लड़का
कामोठे के सीनियर इंस्पेक्टर अजय कांबले ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़का स्कूल से ड्रॉपआउट था। वह कथित तौर पर दोस्तों की खराब संगत के कारण नशे का आदी हो गया था। लड़के ने अपने पिता से लेटेस्ट आईफोन दिलाने की मांग की थी।

इसे भी पढ़े   ISRO की एक और उपलब्धि,ओशनसैट समेत 9 सैटेलाइट को एकसाथ किया लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *