दिल्ली : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्पशूटर्स एनकाउंटर में गिरफ्तार
नई दिल्ली (जनवार्ता । दिल्ली पुलिस ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्पशूटर्स को एक देर रात हुई मुठभेड़ के बाद सफलतापूर्वक दबोच लिया है। यह कार्रवाई नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की एंटी-नारकोटिक्स टीम ने की, जिसमें एक आरोपी घायल हुआ और दूसरा नाबालिग है। पुलिस ने दोनों के पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद की है, जो हाल की वारदातों में इस्तेमाल हुई थी।

मुठभेड़ हिरानकी मोड़ के पास हुई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया था। जैसे ही आरोपी वहां पहुंचे, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक शूटर के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे से गहन पूछताछ जारी है।
ये दोनों आरोपी हाल ही में दिल्ली के पश्चिम विहार और वेस्ट विनोद नगर इलाकों में हुई फायरिंग घटनाओं में शामिल थे। पश्चिम विहार के आर.के. फिटनेस जिम पर फायरिंग की गई थी, जहां रंगदारी मांगी गई। इसके कुछ घंटों बाद ही वेस्ट विनोद नगर में एक बिजनेसमैन के घर के बाहर गोलियां चलाई गईं। इन दोनों वारदातों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर ली थी, जिसमें धमकी भरे संदेश और वीडियो भी साझा किए गए थे।
पुलिस के अनुसार, आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और गैंग के नेटवर्क, अन्य सदस्यों तथा आगे की साजिशों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा रही है। यह गिरफ्तारी गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस की चल रही सख्त कार्रवाई का हिस्सा है, खासकर जब 2026 की शुरुआत में गैंग ने दिल्ली और विदेशों में कई फायरिंग और रंगदारी की घटनाएं की हैं।
दिल्ली पुलिस ने इस सफलता को अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कदम बताया है और लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है। जांच जारी है।

