माइनस 45 डिग्री में पानी की बौछार,मच्छरों का अटैक,व्लादिमीर पुतिन के विरोध का मतलब तिल-तिल कर मौत
नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन जंग के दो साल पूरा होने से महज कुछ दिन पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दूसरे बड़े आलोचक एलेक्सी नवलनी की अचानक मौत हो गई है। रूस के विपक्षी नेता नवलिनी कई वर्षों से आर्कटिक सर्किल के जेल में कड़ी यातना भोग रहे थे। पुतिन के दुश्मन और रूस की निजी सेना वैगनर आर्मी चीफ येवगिनी प्रिगोझिन की मौत के बाद विद्रोहियों के बीच सनसनी फैलाने वाली यह दूसरी बड़ी खबर है।

एलेक्सी नवलनी की संदिग्ध हाल में मौत
रूस के अंदर व्लादिमीर पुतिन के सख्त आलोचक और जेल में बंद नेता एलेक्सी नवलनी की मौत की खबरों ने पुतिन के तमाम विद्रोहियों को भी दहशत में डाल दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी रूस की यमालो-नेनेट्स इलाके की जेल में अपनी लंबी और खतरनाक सजा काट रहे थे। नवलनी की मौत की वजह पता नहीं चल सकी है। जेल प्रशासन ने कहा है कि रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में टहलने के दौरान अचानक मौत हो गई है।
मौत के कारणों की जांच
जेल विभाग की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, “16 फरवरी, 2024 को दंड कॉलोनी नंबर 3 में टहलने के दौरान दोषी एलेक्सी नवलनी को टहलने के बाद अस्वस्थ महसूस करने लगे। इसके तुरंत बाद ही वह बेहोश होकर गिर गए। जेल में काम कर रही एक संस्था का मेडिकल स्टाफ तुरंत वहां पहुंचा। उसने एक एम्बुलेंस टीम को वहां बुलाया। नवलनी को बचाने के सभी जरूरी उपाय किए गए, लेकिन उसके सकारात्मक नतीजे नहीं मिले। एंबुलेंस के डॉक्टरों ने मौके पर ही एलेक्सी नवलनी को मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।”
रूस की राजनीति के जानकार ज्यादातर लोग इसे व्लादिमीर पुतिन के विरोध के कारण की गई राजनीतिक हत्या के रूप में देख रहे हैं। हालांकि, रूस की जेल विभाग ने अपने बयान में इससे इनकार किया है। जेल विभाग ने कहा कि खबर को वैसे भी देखा जा सकता है, मगर वह जल्दबाजी होगी। रूस में एक तबका नवलनी की अचानक हुई मौत को साल 2010 में क्रेमलिन विरोधी आंदोलन का नेतृत्व करने के कारण लिया गया राजनीतिक प्रतिशोध कहा जा रहा है। 47 साल के विपक्षी नेता नवलनी को पुतिन के जीवनकाल में रूस की जेल से कभी रिहा हो सकने की कोई उम्मीद नहीं थी।

