कन्नी के जुगाड़ से वृक्षारोपण,वायरल हो रहा नीतीश कुमार के मंत्री तेज प्रताप यादव

कन्नी के जुगाड़ से वृक्षारोपण,वायरल हो रहा नीतीश कुमार के मंत्री तेज प्रताप यादव

बिहार। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर वृक्षारोपण किया। तेज प्रताप ने पीपल और आम के पेड़ लगाए और लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील की है। साथ ही युवाओं से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की बात भी कही है।

rajeshswari

तेज प्रताप यादव, आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं। तेज प्रताप बिहार की नीतीश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं। उनके छोटे भाई (सर्टिफिकेट के हिसाब से बड़े) तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री हैं। तेज प्रताप ने अपने सरकारी आवास पर पेड़ लगाकर लोगों से अपील की। उन्होंने कहा- सभी लोग अपने-अपने घरों और घर के आस-पास में वृक्ष जरूर लगाएं। फूलों की माला के जगह वृक्ष से स्वागत करें, साइकिल से चलें और पेड़ लगाकर जंगल बचाए।

पेड़ लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
तेज प्रताप यादव ने पेड़ लगाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में वह एक पीपल का पेड़ लगाते दिख रहे हैं। इस दौरान 3 से 4 लोग एक पीपल का पेड़ लगाने में तेज प्रताप की मदद कर रहे हैं। किसी ने पेड़ का तना तो किसी ने टहनी हाथ से पकड़ रखा है। तेज प्रताप खुद ‘करनी’ (कन्नी) के जुगाड़ से पहले मिट्टी डालते फिर उसे समतल करते दिख रहे हैं।

करनी का इस्तेमाल मकान बनाने के दौरान राजगीर करते हैं। वैसे जहां तेज प्रताप पेड़ लगा रहे हैं उनके पीछे एक होर्डिंग भी था जिसमें बिहार के मंत्री का फोटो और उनका संदेश भी दिख रहा है। होर्डिंग पर लिखा है-जल जीवन हरियाला और तभी होगी खुशहाली लिखा हुआ था।

इसे भी पढ़े   महिला को भ्रमित कर ले उड़े गहने

तेज प्रताप यादव फिलहाल बिहार में वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री की बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *