अब घर बैठे आसानी से करें आधार-राशन कार्ड लिंक,मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

अब घर बैठे आसानी से करें आधार-राशन कार्ड लिंक,मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

नई दिल्ली। राशन कार्ड के लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर है। फ्री राशन अवधी की समय सीमा को सरकार ने दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि राशन कार्ड से कम कीमत में राशन मिलने के साथ ही और भी कई फायदे मिलते हैं। केंद्र सरकार ने ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना की शुरुआत की है।

rajeshswari

इस योजना के तहत देश में लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है। राशन कार्ड के अंतर्गत अनाज के साथ और भी कई लाभ मिलते हैं। इसमें आप आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करके ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि इससे देश के किसी भी राज्य की राशन कार्ड की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे ऑनलाइन लिंक करें आधार कार्ड

  1. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  2. अब आप ‘Start Now’ पर क्लिक करें।
  3. अब यहां पर आपको अपना पता जिला राज्य सहित भरना होगा।
  4. इसके बाद ‘Ration Card Benefit’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. अब यहां आप अपना आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर आदि भरें।
  6. इसे भरने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  7. यहां OTP भरते ही आपकी स्क्रीन पर प्रोसेस कम्पलीट होने का मैसेज मिलेगा।
  8. ये सारी प्रक्रिया पूरी होते ही आपका आधार वेरीफाई हो जाएगा और आपका आधार आपके राशन कार्ड से लिंक हो जाएगा।

ऑफलाइन भी कर सकते हैं लिंक
राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक कराने के लिए जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड की कॉपी,राशन कार्ड की कॉपी और राशन कार्ड धारक की पासपोर्ट साइज फोटी राशन केंद्र पर जमा करना होगा। इसके अलावा राशन केंद्र पर आपका आधार कार्ड का बायोमेट्रिक डेटा वेरिफिकेशन भी हो सकता है।

इसे भी पढ़े   पिकअप की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *