देवरिया में पुरानी रंजिश में वृद्ध की हत्या, गांव में मचा हड़कंप

देवरिया में पुरानी रंजिश में वृद्ध की हत्या, गांव में मचा हड़कंप

गोरखपुर। देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात में पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने एक वृद्ध को लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई I मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

rajeshswari

तरकुलवा थानाक्षेत्र के मदारीपट्टी गांव के कालिका सिंह का गांव के परिवार के बीच पुरानी रंजिश चल रही आ रही है। जिसमें चार रोज पूर्व पंचायत हुई थी लेकिन कोई हल नहीं निकला। शुक्रवार की रात 9 बजे के करीब कालिका सिंह (65) खेत की तरफ शौच करने गए थे।

शौच करके लौटते समय रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उनपर हमला बोलकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उनकी चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें सीएचसी तरकुलवा ले गए। जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

गोरखपुर जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी परिवार के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। इस घटना को लेकर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। एसओ टीजे सिंह ने बताया कि तीन लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़े   सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत,गांव में मातम
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *