22 जनवरी को प्राण प्रतिष्‍ठा में महकेगा कन्‍नौज का इत्र,इत्र रथ हुआ रवाना

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्‍ठा में महकेगा कन्‍नौज का इत्र,इत्र रथ हुआ रवाना

कन्‍नौज। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री रामलला के भव्य व दिव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है। इत्र नगरी कन्नौज के लोगों ने अयोध्या को महकाने के लिए इत्र भेजा जा रहा है। इसके लिए इत्र व्यवसाइयों ने अच्छे से अच्छा इत्र चुनकर एक इत्र रथ भी बनाया है। इसे आज अयोध्या के लिए रवाना किया गया है।

rajeshswari

इत्र व्यवसाइयों का कहना है कि वह श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए स्पेशल इत्र भेज रहे हैं। इसके लिए वे एक रथयात्रा लेकर अयोध्या जाएंगे और उस रथयात्रा में इत्र का पूरा कलेक्शन होaगा। अयोध्या पहुंचकर इसे भगवान श्री राम लला के चरणों में समर्पण किया जाएगा। इत्र रथ को आज गुरुवार सुबह 9 बजे अयोध्या के लिए रवाना किया गया है।

इत्र संगठन के अध्यक्ष पवन त्रिवेदी ने बताया कि कन्नौज के सभी व्यापारियों ने इत्र इकट्ठा किया है। जिसमें कई प्रकार के इत्र शामिल हैं। यह इत्र रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में इस्तेमाल किया जाएगा ।

इसे भी पढ़े   रायबरेली जेल में तीन दबंग सिपाहियों ने सिपाही के साथ की मारपीट,अखिलेश ने शेयर किया
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *