‘हमारे खिलाड़ी हमारे देश का गौरव’,ममता बनर्जी ने कहा- पहलवानों के दोषियों को…

‘हमारे खिलाड़ी हमारे देश का गौरव’,ममता बनर्जी ने कहा- पहलवानों के दोषियों को…

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे देश के पहलवानों का समर्थन बढ़ता जा रहा है। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर पहलवानों को सपोर्ट किया है। उन्होंने शुक्रवार (28 अप्रैल) को कहा कि हम सभी को धरना देने वाले पहलवानों के साथ खड़ा होना चाहिए। वे एक स्वर में बोल रहे हैं। हमारे खिलाड़ी हमारे देश का गौरव हैं। वे चैंपियन हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए,भले ही उनकी राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो। न्याय प्रबल होना चाहिए। सत्य की जीत होनी चाहिए। गौरतलब है कि कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों में कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।

बढ़ता जा रहा पहलवानों का समर्थन
पहलवानों ने सरकार से यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की भी मांग की है। इन पहलवानों को कई नेताओं,खापों और पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने भी समर्थन दिया है। शुक्रवार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा ने पहलवानों के प्रति समर्थन जाहिर करते हुए अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।

“ये कभी नहीं होना चाहिए”
नीरज चोपड़ा ने कहा कि पहलवानों को न्याय के लिए सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा जो कि आहत करने वाला है। जो हो रहा है वह कभी नहीं होना चाहिए। वहीं अभिनव बिंद्रा ने कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हम हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं। ये देखना बेहद दुखद है कि भारतीय कुश्ती प्रशासन में उत्पीड़न के आरोपों के खिलाफ हमारे खिलाड़ियों को सड़कों पर विरोध करना जरूरी लग रहा है।

इसे भी पढ़े   माघ मेला शुरू,संगम तट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,खास इंतजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *