पति के आरोपों पर PCS ज्योति मौर्य ने दिया ये जवाब,आरोप था-अफसर बनते ही की बेवफाई!

पति के आरोपों पर PCS ज्योति मौर्य ने दिया ये जवाब,आरोप था-अफसर बनते ही की बेवफाई!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य का घरेलू विवाद जब खुलकर बाहर आया तो पूरे देश में एक नई बहस शुरू हो गई। घरेलू टाइप का झगड़ा सड़क पर आ गया। लोग पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

rajeshswari

वैसे पूरा मामला तलाक का है, जो पति आलोक मौर्य से कथित तौर पर पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य लेना चाहती थीं, लेकिन इस बीच पति आलोक मौर्य के कुछ तथाकथित दावों ने ज्योति मौर्य के साथ विवाद को सार्वजनिक तौर पर सबके सामने ला दिया और ऐसे में ये अधिकारी मुसीबत में फंस चुकी हैं।

पीसीएस ज्योति मौर्य ने रिपब्लिक भारत के जरिए आरोपों पर जवाब दिया
पति आलोक से रिश्ते पर भी ज्योति ने बयान दिया
डीजी होमगार्ड को भी ज्योति मौर्या ने भेजा जवाब
ज्योति मौर्य ने रिपब्लिक भारत से बात की

रिपब्लिक भारत से बातचीत में PCS अधिकारी ज्योति मौर्य ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वो मीडिया में कुछ भी नहीं कहना चाहती हैं, जहां बात रखनी है, वो सिर्फ वहीं बात रखेंगी। अधिकारी ने कहा,

मुझे जहां अपनी बात रखनी है, मैं वहां अपनी बात रखूंगी। मैं सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहना चाहती हूं।

अपने रिश्ते का सम्मान करती हूं: ज्योति मौर्य
पति के आरोपों पर ज्योति मौर्य ने कहा कि ये उनका पर्सपेक्टिव है,वो क्या कह रहे हैं। रिश्तों को लेकर ज्योति ने कहा, ‘मैं अपने रिश्ते का सम्मान करती हूं, लेकिन मुझे सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं करना है।’ इसके साथ ही डायरी वाले आरोपों पर PCS अधिकारी ने कहा कि उन्होंने (पति आलोक) जहां जहां दी है, देखा जाएगा,जांच होगी।

इसे भी पढ़े   डिवाइडर से टकरायी बाइक,एक की मौत दो घायल

ज्योति मौर्य ने पति के तमाम आरोपों पर सवाल का जवाब देने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।

ज्योति मौर्य ने DG होमगार्ड को जवाब भेजा
जानकारी ये भी मिल रही है कि पति के साथ विवाद के बीच आरोपों को लेकर पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य ने अपना जवाब प्रशासन को भेज दिया है। अधिकारी ने डीजी होमगार्ड को पूरे मामले में जवाब भेजा है। ज्योति ने ये भी कहा कि पति आलोक के साथ ये विवाद व्यक्तिगत मामला है। इस पर वो कोर्ट में ही पक्ष रखेंगी। इस्तीफे की खबरों को भी ज्योति मौर्य ने खारिज किया है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *