द‍िल्‍ली में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को बस ने कुचला,मथुरा में व‍िदेशी टूर‍िस्‍टों की गाड़ी ट्रक में घुसी

द‍िल्‍ली में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को बस ने कुचला,मथुरा में व‍िदेशी टूर‍िस्‍टों की गाड़ी ट्रक में घुसी

नई दिल्ली। द‍िल्‍ली में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को मंगलवार को एक बस ने कुचल द‍िया। इस घटना में 3 लोग घायल हो गए ज‍िनमें से एक की हालत गंभीर है। वहीं,मथुरा में यमुना एक्‍सप्रेस वे पर व‍िदेशी टूर‍िस्‍टों की गाड़ी एक ट्रक में घुस गई ज‍िसमें 6 पर्यटक घायल हो गए।

rajeshswari

दरअसल, द‍िल्‍ली के सराय रोह‍िल्‍ला रेलवे स्‍टेशन के पास एक बस अन‍ियंत्र‍ित हो गई। बस का बैलेंस ब‍िगड़ा तो वह फुटपाथ पर चढ़ गई जहां पर लोग सो रहे थे। बस ने तीन लोगों को ह‍िट क‍िया ज‍िसमें एक मह‍िला गंभीर रूप से घायल हो गई।

ब्रेक फेल की वजह से हुआ एक्‍सीडेंट
मौके पर जब पुल‍िस पहुंची और जांच की तो पता चला क‍ि बस के ब्रेक फेल हो गए थे। इसी वजह से बस फुटपाथ पर चढ़ गई ज‍िसमें मह‍िला घायल हो गई थी। पुल‍िस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

व‍िदेशी पर्यटकों से भरी गाड़ी ट्रक में टकराई
वहीं, यमुना एक्‍सप्रेस वे पर घने कोहरे के चलते एक हादसा हो गया। विदेशी पर्यटकों की गाड़ी ट्रक से टकराई ज‍िसमें 6 पर्यटक घायल हुए। इनमें से 2 विदेशी पर्यटकों की हालत गंभीर है। पर्यटक न्यूयॉर्क के बताए जा रहे हैं।

घायलों को भेजा गया हॉस्‍पिटल
दिल्ली से आगरा जाते समय ये हादसा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के ल‍िए अस्पताल भेजा। इस हादसे के बाद पीछे से आ रही दो गाड़ियां भी आपस में टकराई हैं।

यमुना एक्‍सप्रेस वे पर कोहरे की वजह से हो रहे हैं हादसे
बता दें क‍ि सोमवार को भी उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर सोमवार सुबह घने कोहरे के बीच एक बस के ट्रक से टकरा जाने से बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया था कि एक वॉल्‍वो बस गुजरात के राजकोट से लखीमपुर खीरी के तिकोनिया जा रही थी। सुबह करीब साढ़े पांच बजे जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच बस एक ट्रक से टकरा गई।

इसे भी पढ़े   अमित शाह का नीतीश पर हमला,कहा-उनकी PM बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार को डुबोया
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *