रेणु नदी में डूबे लोगो का दूसरे दिन भी पता नहीं चला

रेणु नदी में डूबे लोगो का दूसरे दिन भी पता नहीं चला

सोनभद्र (जनवार्ता)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रविवार की सुबह रेणु नदी पर बने नए पुल के नीचे सेल्फी लेते समय किशोर सहित दो लोग गहरे पानी में डूब गए थे। देर शाम तक स्थानीय गोताखोरों के तलाश करने के पश्चात भी डूबे लोगों का कहीं पता नहीं चला था। वहीं पुलिस अधीक्षक की पहल पर 34वीं वाहिनी पी ए सी भुल्लनपुर वाराणसी से आए जवानों की टीम द्वारा पानी में नाव उतार कर तथा कांटे आदि के द्वारा लगभग 6 घंटे तक अथक परिश्रम किया गया।

बावजूद इसके नदी में किसी का पता नहीं चल सका।बतादें की सीओ कार्यालय ओबरा में तैनात मुंसी अरविंद कुमार का भतीजा 16 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र अशोक कुमार तथा ओबरा थाने में तैनात दीवान सुभाष मौर्य का भाई 25 वर्षीय सुरेश मौर्य पुत्र बेनी प्रसाद मौर्य अपने एक साथी 29 वर्षीय आशुतोष कुशवाहा पुत्र विद्याधर कुशवाहा के साथ रविवार की सुबह रेणु नदी किनारे घूमने गए थे। इसी दौरान तीनों नए पुल के नीचे पानी में उतरकर सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेने के दौरान अंकित अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूबने लगा। इसी दौरान उसे बचाने के लिए सुरेश भी गहरे पानी में चला गया जिससे दोनों डूब गए। वहीं आशुतोष ने भी पानी में डूब रहे दोनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका।घटना की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ चारू द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक देवी धर शुक्ला, कस्बा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार सहित कई लोग मौके पर पहुंचकर डूबे हुए लोगों का पता लगाने में जुट गये थे।समाचार दिए जाने तक खोजबीन जारी थी।

इसे भी पढ़े   दिल्ली होम गार्ड में 10285 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *