7 जुलाई को वाराणसी आ सकते हैं पीएम मोदी,काशीवासियों को देंगे 18 सौ करोड़ की सौगात

7 जुलाई को वाराणसी आ सकते हैं पीएम मोदी,काशीवासियों को देंगे 18 सौ करोड़ की सौगात

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को छह घंटे के प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी करीब 18 सौ करोड़ रुपये की 45 परियोजनाओं की सौगात काशीवासियों को देंगे। पीएम के आगमन की तैयारियों में जुटे प्रशासन ने लोकार्पण और शिलान्यास की सूची तैयार कर ली है।

rajeshswari

इसके साथ ही स्थानीय भ्रमण के कार्यक्रम पर भी प्रशासनिक कवायद अंतिम दौर में है। इसमें चार कार्यक्रम को प्रस्तावित किया गया है। पीएम 12 सौ 20 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेेंगे और 591 करोड़ रुपये की 32 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

सिगरा स्पोर्टस स्टेडियम में होगी जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुलाई महीने में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटा प्रशासन लोकार्पण और शिलान्यास वाली परियोजनाओं का ऑडियो विजुअल तैयार करा रहा है। पीएम मोदी की सिगरा के स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित होने वाली जनसभा में यह करीब चार मिनट का यह वीडियो प्रसारित किया जाएगा।
शिक्षाविदों के सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी
फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम मोदी के कार्यक्रम की सूचना नहीं जारी की गई है। मगर, इस्कान समूह (अक्षयपात्र फाउंडेशन) की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को दावा किया गया है कि उन्हें सात जुलाई को पीएम आगमन की सूचना मिली है। इसी आधार पर प्रशासन अब कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर रहा है।

इसमें बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर में अक्षय पात्र किचन का उदघाटन करेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से ही सिगरा स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर आएंगे और नई शिक्षा नीति पर आयोजित देशभर के शिक्षाविदों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
इसके बाद पीएम मोदी सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडिय में जनसभा को संबोधित करेेंगे। यहां पर पीएम काशी में पूरी हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण और शुरू होने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे।

इसे भी पढ़े   Durga Puja 2023 Day 4: नवरात्रि के चौथे दिन इस विधि से करें मां कूष्मांडा की पूजा, सभी संकटों से मिलेगी निजात

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

लहरतारा से बीएचयू होते हुए विजया सिनेमा तक सिक्सलेन सड़क का निर्माण-
पांडेयपुर फ्लाईओवर से रिंग रोड तक फोर लेन सड़क का निर्माण
कचहरी से संदहा तक की सड़क का फोरलेन तक चौड़ीकरण
सर्किट हाउस के भूतल पर नया ब्लाक का निर्माण
वाराणसी ग्रामीण में पांच नई सड़क और चार सीसी रोड
वाराणसी भदोही मार्ग का ग्रामीण क्षेत्र में चौड़ीकरण
बाबतपुर चौबेपुर मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण
प्रो पुअर योजना के तहत सारनाथ में बुद्धिस्ट सर्किट का काम
पावन पथ के अष्ट विनायक, विनायक, द्वादश ज्योर्तिलिंग, अष्ट भैरव व नव गौरी यात्रा
पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग पांच पड़ाव पर विकास कार्य
पुरानी काशी के पांच वार्ड का पर्यटन विकास
संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में पुनर्विकास का कार्य
जल जीवन मिशन के तहत 68 गांवों में पेयजल योजना

प्रस्तावित लोकार्पण वाली परियोजनाएं
वैदिक विज्ञान केंद्र का दूसरा चरण
सिंधौरा पुलिस स्टेशन की नई बिल्डिंग
पिंडरा में अग्निशमन भवन
फुलवरिया जेपी मेहता,सेंट्रल जेल मार्ग
बाबतपुर कपसेठी रेलवे ओवरब्रिज
बड़ालालपुर स्थित डा. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सिंथेटिक ट्रैक
डा. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बास्केट बाल कोर्ट
दुर्गाकांड स्थित ओल्ड एज वुमेन होम में थीम पार्क
ओल्ड ट्रंक सीवर लाइन से आरटीएस में सीवर लाइन का काम
सिस वरुणा में पेयजल लाइन का मरम्मत का काम
मुकीमगंज व मछोदरी में सीवर लाइन का काम
ओल्ड ट्रंक सीवर लाइन के पैकेज-4 की मरम्मत
25 हजार से ज्यादा घरों में सीवर कनेक्शन का काम
रामनगर में राजकीय बालिका विद्यालय का निर्माण
नगवा में 33 केवीए का उपकेंद्र
नमो घाट के पहले चरण का काम
दशाश्वमेध घाट पर टूरिस्ट सुविधा केंद्र व मार्केट कांप्लेक्स
दासेपुर में पीएम आवास योजना के तहत 608 मकान
अक्षय पात्र योजना के तहत किचन
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सात सड़कें
धरसौना से सिंधौरा मार्क का चौड़ीकरण
पिंडरा कठिराव मार्ग का चौड़ीकरण
फूलपुर सिंधौरा मार्ग का चौड़ीकरण
गंगा में चलने वाली 500 नावों में सीएनजी इंजन
लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अर्बन प्लेसमेकिंग

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *