स्क्रैप माफिया रवि काना के ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा,गैंगस्टर की गिरफ्तारी की कोशिश तेज

स्क्रैप माफिया रवि काना के ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा,गैंगस्टर की गिरफ्तारी की कोशिश तेज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रवि नागर उर्फ रवि काना के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सरिया तस्कर और स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना बीटा- 2 पुलिस ने मंगलवार को रवि काना गैंग के एक सक्रिय सदस्य को पकड़ा है। आरोपी की पहचान प्रहलाद निवासी गोपी का पुरा निकट भुइया बाबा का मन्दिर बड़ा गांव थाना बाह जनपद आगरा के रूप में हुई है। इसको एटीएस गोलचक्कर के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। कमिश्नरेट पुलिस आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

rajeshswari

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का स्क्रैप माफिया हैं। जिसका एक सक्रिय गैंग है। इस गैंग का लीडर रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना पुत्र यतेन्द्र निवासी ग्राम दादूपुर,थाना दनकौर, गौतमबुद्ध नगर है। आरोपी राजकुमार नागर, तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की,अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, विक्की उर्फ दौलतराम, विकास नागर, काजल झा और मधु इस गैंग के सदस्य है जो सरिया व स्क्रैप के अवैध व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है।

आरोपी प्रहलाद जो रवि काना के गाड़ी को चलाता था। गाड़ी को नांकों एवं चौराहों पर खड़ा कर गैंग लीडर रवि काना के अवैध माल एवं स्क्रैप के ट्रकों को निकलवाने और उनकी स्थिति गैंग लीडर रवि काना को बताने का कार्य करता है। गिरोह के सदस्य और आरोपी अनिल, राजकुमार नागर,विकास नागर,आजाद नागर,राशिद अली,अफसार अली और विक्की उर्फ दौलतराम को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

इसे भी पढ़े   तारीख पर तारीख दे रहा NASA!सुनीता विलियम्स अब मार्च से पहले पृथ्‍वी पर नहीं लौट पाएंगी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *