पीएम मोदी के मुंबई दौरे को लेकर अलर्ट,ड्रोन पर बैन,वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन में पहुंचने वाले हैं प्रधानमंत्री

पीएम मोदी के मुंबई दौरे को लेकर अलर्ट,ड्रोन पर बैन,वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन में पहुंचने वाले हैं प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। मरोल, अंधेरी, कुलाबा, सीएसटी में पीएम के दौरे की जगह पर ड्रोन और अन्य चीजों पर मुंबई पुलिस ने प्रतिबंध लगाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को मुंबई जाने वाले हैं। पीएम छत्रपति शिवाजी टर्मिनल में वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।

rajeshswari

मुंबई पुलिस ने धारा 144 के तहत अलर्ट जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसे लेकर मुंबई पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

मुंबई से चलेगी दो वंदे भारत
मुंबई से जल्द ही दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने वाली है। एक वंदे भारत ट्रेन मुंबई-सोलापुर रूट पर चलेगी जबकि दूसरी मुंबई-शिरडी रूट पर चलाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से हरी झंडी दिखाकर दोनों वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे। दोनों ट्रेन का निर्माण चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है।

अभी तक इन रूट पर चल रही है वंदे भारत
अभी तक 8 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है। इनमें नई दिल्ली-वाराणसी, नई दिल्ली-वैष्णो देवी,गांधीनगर-मुंबई, दिल्ली-अंब अंदौरा,चेन्नई-मैसूर, नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी और विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद रूट पर वंदे भारत चल रही है।

इसे भी पढ़े   लखीसराय में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *