बरसात में जलभराव से मिलेगी राहत? इमरती कॉलोनी के सामने ड्रेनेज सुधार पर अधिकारियों ने किया मंथन
सोनभद्र (जनवार्ता)। बरसात के दिनों में राबर्ट्सगंज शहर स्थित इमरती कॉलोनी के सामने वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर होने वाला जलभराव स्थानीय जनता और राहगीरों के लिए वर्षों से मुसीबत बना हुआ है। शुक्रवार को इस गंभीर समस्या को लेकर लोक निर्माण विभाग वाराणसी के सहायक अभियंता प्रवीण कुमार तथा उपसा के महाप्रबंधक शिवलाल सोनभद्र पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर पानी निकासी की वर्तमान स्थिति, नाले की क्षमता, चोकअप पॉइंट और ड्रेनेज लाइन की तकनीकी खामियों का आकलन किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने माना कि बारिश के समय निकासी बाधित होने से दोपहिया और चौपहिया वाहनों का आवागमन तक ठप हो जाता है, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस समस्या के समाधान के लिए नाला निर्माण, सफाई व्यवस्था में सुधार और जलभराव रोके जाने के लिए दीर्घकालिक ड्रेनेज योजना तैयार करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि सदर विधायक भूपेश चौबे ने भी उरमौरा क्षेत्र में बारिश के दौरान होने वाली समस्या को लेकर शासन को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की थी। विधायक द्वारा उठाए गए मुद्दे के बाद ही विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
हालांकि, समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि इस दिशा में क्या अंतिम निर्णय लिया जाएगा, लेकिन अधिकारियों की सक्रियता से स्थानीय लोगों में समाधान की उम्मीद जगी है।


