साकेत कोर्ट ने दी दिल्ली पुलिस को परमिशन,अब कत्ल के राज खोलेगा आफताब

साकेत कोर्ट ने दी दिल्ली पुलिस को परमिशन,अब कत्ल के राज खोलेगा आफताब

नई दिल्ली। दिल्ली के साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्या मामले में दिल्ली पुलिस को आफताब का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत दे दी है। अब दिल्ली पुलिस जल्द ही हत्या के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराएगी। दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में नार्को टेस्ट की इजाजत के लिए अर्जी लगाई थी। मामले में आफताब लगातार जांच भटकाने की कोशिश कर रहा है।

rajeshswari

पुलिस ने बताया कि वह श्रद्धा के मोबाइल और कत्ल के लिए इस्तेमाल की गई आरी को लेकर सही जानकारी नहीं दे रहा है। वह कभी मोबाइल महाराष्ट्र में तो कभी दिल्ली में फेंकने की बात बता रहा है। हथियार को लेकर भी अभी तक उसने कहीं जानकारी नहीं दी है। नार्को टेस्ट के जरिये अब पुलिस मामले की तह तक जाएगी। इससे पहले पुलिस आफताब को उसी जंगल में लेकर गई थी,जहां उसने श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को फेंका था।

मनोरोग विशेषज्ञ की मदद क्यों ले रही पुलिस
दिल्ली पुलिस का कहना है कि आफताब से पूछताछ के लिए मनोरोग विशेषज्ञ की मदद ली जा रही है। जिस तरह से उसने कत्ल की इस वारदात को अंजाम दिया और लाश के 35 टुकड़े किए पुलिस को लगता है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए जब उससे पूछताछ की जा रही है उस समय उसकी मानसिक स्थिति को समझने के लिए एक मनोरोग विशेषज्ञ भी पुलिस की टीम के साथ होती है।

दोस्त की आशंका के बाद दर्ज हुआ था मामला
पालघर पुलिस के सामने 12 अक्टूबर को माणिकपुर पुलिस थाने में श्रद्धा वालकर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। दरअसल, श्रद्धा के बचपन के दोस्त लक्ष्मण ने श्रद्धा के पिता विकास वालकर को बताया था कि उनकी बेटी से उसका पिछले कई महीनों से संपर्क नहीं हो रहा है और अनहोनी की आशंका है। इसके बाद श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने शिकायत दर्ज कराई थी।

इसे भी पढ़े   मनपसंद खाना नहीं बनने पर पत्नी पर कुल्हाड़ी से कई वार,पति फरार

लाश को ऐसे ठिकाने लगाता रहा आरोपी
दिल्ली में अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’की हत्या करने और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर फेंकने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर अब तक कई बातें सामने आई हैं। इससे पहले पुलिस उसे छतरपुर के जंगल में ले गई थी, जहां उसने कथित रूप से श्रद्धा वालकर के शव के 35 टुकड़े फेंके थे। पूनावाला पर आरोप है कि उसने करीब तीन सप्ताह तक दक्षिणी दिल्ली के महरौली में अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में श्रद्धा की लाश के टुकड़े रखे थे और कई दिनों में उन्हें ठिकाने लगाया था।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *