सकीना बनी प्रिया:पति से परेशान होकर छुड़ाया पीछा,हिंदू धर्म अपनाने के बाद नहीं कोई परेशानी

सकीना बनी प्रिया:पति से परेशान होकर छुड़ाया पीछा,हिंदू धर्म अपनाने के बाद नहीं कोई परेशानी

महराजगंज। ऑपरेशन तलाश में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। करीब एक साल पहले लापता हुई एक एक समुदाय की महिला नाम बदलकर रहते हुए मिली। महिला को बरामद होने के बाद थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामले में आवश्यक रिपोर्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

rajeshswari

महिला ने बताया कि उसका पहला पति बहुत प्रताड़ित करता था,जिससे परेशान होकर उससे पीछा छुड़ा ली। हिंदू युवक से शादी करने के बाद आराम से घर गृहस्थी चल रही है। अब कोई झगड़ा नहीं होता है। हिंदू धर्म अपनाने के बाद कोई परेशानी नहीं है। पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के जरिए 38 लोगों को बरामद कर लिया है। इसी में सोनौली कस्बे से एक वर्ष पूर्व लापता हुई सकीना को पुलिस ने ढूंढ लिया है, वह बरगदवा थाना क्षेत्र के एक गांव में दूसरे हिंदू पति के साथ रह रही है। अब उसका नाम प्रिया हो गया है।

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि बीते 10 साल में अपहृत और गुमशुदा हुए लोगों को खोजने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। टीम ने सभी मुकदमों और गुमशुदगी दर्ज कराने वालों से संपर्क कर अपहृत और गुमशुदा व्यक्तियों की फोटो और व्यौरा एकत्र किया, फिर उनकी खोजबीन शुरू की गई। 10 वर्षों में 130 में 38 लोगों की बरामदगी हो चुकी है। शेष लोगों की भी खोजबीन की जा रही है।

इसे भी पढ़े   दिल्ली में कांग्रेस को झटका,मेयर चुनाव से पहले दो पार्षद AAP में हुए शामिल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *