‘साइको है वो,बेवफाई से बाज नहीं आएगी,संभल जाओ सचिन’,सीमा की सहेली ने किए खुलासे

‘साइको है वो,बेवफाई से बाज नहीं आएगी,संभल जाओ सचिन’,सीमा की सहेली ने किए खुलासे

नई दिल्ली। पबजी के जरिए ग्रेटर नोएडा के सचिन से प्‍यार और फिर उसके लिए जमाने से लड़ने की हिम्‍मत लेकर पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर सुर्खियों में है। हर वक्‍त ‘लव के लिए कुछ भी करुंगी’ जैसी बात करने वाली सीमा हैदर हिंदू धर्म अपनाने का दावा कर रही है। वो यह भी कह रही है कि जान दे देगी लेकिन सचिन का साथ नहीं छोड़ेगी। इस बीच एक पाकिस्‍तानी युवती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो खुद को सीमा की बचपन का दोस्‍त बता रही है। उसका कहना है कि सीमा हैदर बेवफा, धोखेबाज, शातिर और एक नंबर की साइको है।

rajeshswari

पाकिस्‍तान के एक यूट्यूब चैनल पर सीमा के कथित सहेली का इंटरव्‍यू
सहेली का दावा मेरे बारे में सुनकर सीमा के पैर के नीचे से जमीन खिसक जाएगी
सीमा के बहुत सारे लव अफेयर होने का भी सहेली ने किया दावा
पबजी से ज्‍यादा क्रिकेट खेलना पसंद करती है सीमा
सहेली ने दी सचिन को सलाह- सीमा से बचकर रहो
पाकिस्‍तान और हिंदुओं से धोखा कर रही सीमा हैदर

खुद को सीमा के बचपन की दोस्‍त होने का दावा करने वाली युवती का कहना है कि वो सीमा को अच्‍छी तरह से जानती है। तंज कसते हुए युवती ने कहा कि सीमा धोखेबाज है। वो ना सिर्फ पाकिस्‍तान से बल्‍कि हिदुस्‍तान के हिंदुओं के साथ भी धोखा कर रही है। युवती यहीं नहीं रुकी, उसने यह भी कहा कि सीमा इस्‍लाम छोड़कर हिंदू बन गई। आने वाले दिनों में उसे कोई क्रिश्चियन मिल जाएगा तो वो क्रिश्चियन धर्म भी अपना लेगी।

इसे भी पढ़े   सीआरपीएफ कैंप में ओपन जिम का मंत्री ने किया शुभारंभ

एक नंबर की साइको है सीमा हैदर
युवती ने दावा किया है कि सीमा के बहुत सारे दोस्त (पुरुष) हैं, वह सबके साथ ऐसा करती है। सीमा लोगों के साथ खूब नाटक किया करती थी। सीमा को कहीं आराम नहीं मिलेगा। वीडियो में दिख रही लड़की का कहना है कि उसने भारत का क्रिकेट मैच देखने आने की बात कही थी। लेकिन, वहां जाकर भी उन्होंने वही ड्रामा शुरू कर दिया है। युवती ने सीमा को साइको तक कहा।

युवती ने दी सचिन को सलाह- बच कर रहे सीमा से वर्ना…
वीडियो में लड़की सीमा के प्रेमी सचिन को भी सलाह देती नजर आ रही है। उन्होंने कहा, ‘सचिन, तुम्हें उससे (सीमा) बचना चाहिए, वह बहुत बड़ी धोखेबाज और जालसाज है। तुम उससे दूर रहो।” साथ ही लड़की का कहना है कि सीमा ने कई लोगों को धोखा दिया है। वह सचिन के परिवार को भी धोखा देगी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *