शॉपिंग का रेकॉर्ड,एक दिन में 70 अरब डॉलर की ऑनलाइन खरीदारी

शॉपिंग का रेकॉर्ड,एक दिन में 70 अरब डॉलर की ऑनलाइन खरीदारी

नई दिल्ली। अमेरिका में मंदी की आशंका अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है लेकिन ब्लैक फ्राइडे के मौके पर ऑनलाइन शॉपिंग का नया रेकॉर्ड बन गया। इस मौके लोगों ने 9.8 अरब डॉलर की ऑनलाइन खरीदारी कर डाली। यह पिछले साल की तुलना में 7.5% अधिक है। ब्लैक फ्राइडे से एक दिन पहले थैंक्सगिविंग डे के मौके पर अमेरिका में कुल 5.6 अरब डॉलर की ऑनलाइन सेल हुई। इस तरह अमेरिका में दो दिन में कुल 15.4 अरब डॉलर की बंपर सेल हुई। पूरी दुनिया में ब्लैक फ्राइडे के मौके पर रेकॉर्ड 70 अरब डॉलर की ऑनलाइन सेल हुई। अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों में थैंक्सगिविंग गुरुवार से लेकर साइबर सोमवार तक खरीदारी को शुभ माना जाता है।

पिछले साल ब्लैक फ्राइडे के मौके पर 9.12 अरब डॉलर की ऑनलाइन सेल हुई थी। सबसे ज्यादा बिक्री इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्ट होम इक्विपमेंट, खिलौनों और एक्सरसाइज में काम आने वाले इक्विपमेंट्स की हुई थी। इस साल इसमें 5.7 परसेंट तेजी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन यह उम्मीदों से कहीं बेहतर रही। अमेरिका को महंगाई और ज्यादा उधारी लगात की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कंज्यूमर सेंटीमेंट्स भी गिरा है। लेकिन इसके बावजूद लोगों ने खरीदारी का नया रेकॉर्ड बना दिया।

शुरुआत
ब्लैक फ्राइडे की शुरुआत 1950 की दशक में फिलाडेल्फिया में हुई थी। तब थैंक्सगिविंग डे के बाद आसपास के कस्बों के लोग बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए फिलाडेल्फिया आए थे। फिर तो यह एक तरह से रिवाज बन गया। हर साल इस मौके पर लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने आते थे। दुकानदारों ने भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और तरह-तरह की छूट देकर अपनी बिक्री बढ़ाई। लेकिन इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की शामत आ जाती थी। भीड़ को काबू करने के लिए उन्हें 12-12 घंटे काम करना पड़ता था और छुट्टी नहीं ले सकते थे। इसी कारण इसे ब्लैक फ्राइडे नाम दिया गया।

इसे भी पढ़े   'डंकी' के बाद शाहरुख संग काम नहीं करना चाहते राजकुमार हिरानी?

धीरे-धीरे यह अमेरिका के दूसरे शहरों में भी फैल गया। साल 1961 में इसे बिग फ्राइडे के नाम से रिब्रांड करने की कोशिश हुई ताकि इसे पॉजिटिव टच दिया जा सके। लेकिन यह कोशिश काम नहीं आई। इस दिन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए दुकानदारों ने इसके हिसाब से रणनीति बनाई। हालत यह हो गई कि 2003 में कई दुकानें तो सुबह पांच बजे ही खुलने लगीं। उसी साल यह साल का सबसे प्रॉफिटेबल दिन बन गया। उससे पहले तक अमेरिका में दिसंबर के अंत में सबसे ज्यादा बिक्री होती थी।

संडे को बना ऑल टाइम रेकॉर्ड
साल 2011 में वॉलमार्ट ने इसमें एक और तड़का लगाया। कंपनी ने थैंक्सगिविंग डे की रात दस बजे स्टोर खोले और ब्लैक फ्राइडे को पूरे दिन इन्हें खोले रखा। इंटरनेट के बढ़ते चलन से 2005 में एक और शॉपिंग होलिडे का जन्म हुआ। इसका नाम रखा गया साइबर मंडे। इस तरह गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे से शॉपिंग की शुरुआत होती है और यह सिलसिला साइबर मंडे तक जारी रहता है। इसे ईसाइयों के सबसे बड़े त्यौहार क्रिसमस के लिए खरीदारी की शुरुआत भी माना जाता है। क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *