‘डंकी’ के बाद शाहरुख संग काम नहीं करना चाहते राजकुमार हिरानी?

‘डंकी’ के बाद शाहरुख संग काम नहीं करना चाहते राजकुमार हिरानी?

नई दिल्ली। बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान ने पिछले साल 2023, में लगातार तीन बड़ी हिट फिल्में दी हैं, जिनमें ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ शामिल है। शाहरुख की इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। वहीं, इस साल भी शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इसी बीच एक खबर सामने आई थी कि ‘डंकी’ के बाद राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान एक नए प्रोजेक्ट में साथ काम करने वाले हैं।

rajeshswari

बताया जा रहा था कि हिरानी शाहरुख के साथ एक एक्शन एडवेंचर देशभक्ति फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसको लेकर हाल ही में डायरेक्टर के एक करीबी सोर्स ने चुप्पी तोड़ते हुए कुछ बताया है। न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, शनिवार को ऐसी अफवाहें आई थी कि शाहरुख और हिरानी एक साथ एक्शन-एडवेंचर-देशभक्ति फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु भी नजर आने वाली हैं, जिसको लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।

शाहरुख संग नहीं काम कर रहे हिरानी!
हां, ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, ऐसे हिरानी की एक करीबी सोर्स का कहना है। हिरानी के करीबी सूत्रों ने इन सभी अफवाहों का खंडन करते हुए बताया कि राजू सर फिलहाल अपनी अगली फिल्म लिखने में व्यस्त हैं। किसी भी प्रोजेक्ट को लेकर शाहरुख या सामंथा से कोई चर्चा नहीं हुई है। साथ ही सूत्रों ने शाहरुख और सामंथा के साथ किसी एक्शन-एडवेंचर देशभक्ति वाली फिल्म के आइडिया को पूरी तरह से निराधार और झूठा बताया है। कोइमोई के मुताबिक, राजकुमार हिरानी को ‘डंकी’ से बहुत उम्मीदें थीं।

इसे भी पढ़े   डेनमार्क की मदद से स्वच्छ होगा गंगा-वरुणा नदी का पानी, जांच के लिए बनेगी लैब

हिरानी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी ‘डंकी’
हालांकि, कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की, लेकिन हिरानी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। फिल्म ने भले ही अच्छी कमाई की और फैंस के बीच उसका अच्छा प्रदर्शन भी रहा, लेकिन हिरानी को फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें थी, जिसके बाद अब वो फिल्म के प्रदर्शन पर विचार कर रहे हैं और अपने अगले प्रोजेक्ट पर फैसला लेने में समय ले रहे हैं। कोइमोई के मुताबिक, शाहरुख खान के साथ काम करना उनके लिए काफी अच्छा अनुभव रहा, लेकिन हिरानी एक बेहतरीन कहानी की तलाश में हैं। अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *