तस्कर ने दो बाइकों में छुपा कर रखी गई शराब बरामद तस्कर फरार

तस्कर ने दो बाइकों में छुपा कर रखी गई शराब बरामद तस्कर फरार

देवरिया। बनकटा थाना क्षेत्र के भठहीं गांव के समीप अवैध शराब लेकर बिहार जा रहे थे तभी पुलिस सूचना पाकर पकड़ने की कोशिश की तस्कर बाइक छोड़कर भागने में कामयाब हो गए। बाइक की तलाशी लेने पर बीआर 29 एई 0764 पैंशन प्रो से टंकी के अन्दर छुपा कर रखी गई 99 पाउच 8 पीएम फ्रूटी 8 आरएस हाफ व दुसरी बाइक बीआर 4एए 3320 पल्सर से 95 पाउच 8 पीएम फ्रूटी वह भी टंकी व सीट में छुपा कर रखी गई अवैध शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 60 ईएक्स के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो एक व्यक्ति द्वारा वहां गैंग बनाकर तस्करों को रोका गया उसके साथ पांच से अधिक युवक थे। उसके बाद तस्करों से पहले पैसे की मांग की गई नहीं देने पर मारपीट किया गया किसी भी तरह तस्कर अपनी जान बचाकर भाग निकले।एक व्यक्ति और उसके गैंग द्बारा दोनों बाइकों से शराब निकाल कर कहीं छूपा दिया गया उसके बाद पुलिस को सूचना देकर बाइक पकड़वा दिये।एक उत्तर प्रदेश तथा बिहार में अवैध शराब के मुकदमे दर्ज हैं। अपना नाम न बताने पर एक वृद्ब व्यक्ति ने बताया कि वह भी शराब तस्करी कार्य करता है। बिहार से आने वाले तस्कर कहीं और से शराब ले जाते हैं तो उन्हें रास्ते में रोक कर पैसा वसूली एवं गाड़ी की चाभी वगरैह छीन कर अक्सर धमकी देता है। तस्कर बेचारे न घर के रह पाते हैं न घाट के क्षेत्र में ऐसी चर्चा है कि जड़ी सिंह पर पुलिस कार्रवाई के बाद यह क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ गैंग है।इस बावत थानाध्यक्ष बनकटा अमित कुमार राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   लखनऊ: डेढ़ लाख का इनामी बदमाश गुरसेवक पुलिस मुठभेड़ में ढेर, साथी विकास गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *