पांच वर्ष की बच्ची को सांप ने डंसा,इकलौती बेटी की मौत

पांच वर्ष की बच्ची को सांप ने डंसा,इकलौती बेटी की मौत

आजमगढ़। आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में घर के बाहर खेल रही एक पांच वर्ष की बच्ची को सांप ने डंस लिया। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर दिया। परिवार के लोग बच्ची को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

rajeshswari

बरदह थाना क्षेत्र गोपालपुर गांव निवासी हरिराम प्रजापति की पांच वर्षीय पुत्री सेजल शुक्रवार शाम घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान उसे सांप ने डंस लिया। बच्ची को इसका एहसास नहीं हुआ। थोड़ी देर में जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिवार के लोग उसे रात नौ बजे के करीब पास ही स्थित एक अस्पताल ले गए।

जहां डाक्टरों ने उसे सीएचसी पर भेज दिया। परिवार के लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हरिराम प्रजापति का एक पुत्र था,उसकी भी मौत हो चुकी है। इकलौती पुत्री की मौत से परिवार में कोहराम मच है। मां उर्मिला का रो-रा कर बुरा हाल है। पिता मुंबई में किसी होटल पर कार्य करता है।

इसे भी पढ़े   लड़की को कुचल डाला,पकड़ा गया जयपुर का 'जल्लाद'
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *