सपा और लोकतंत्र नदी के दो छोर : सीएम योगी का तीखा प्रहार

सपा और लोकतंत्र नदी के दो छोर : सीएम योगी का तीखा प्रहार

लखनऊ (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने सपा के शासनकाल को “शोषण और गुंडा टैक्स का दौर” बताते हुए कहा कि सपा का लोकतंत्र में विश्वास सिर्फ दिखावे तक सीमित है।

सीएम योगी ने कहा, “माता प्रसाद पांडेय जी वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन कुछ लोग उनके कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रहे हैं। गोरखपुर विरासत कॉरिडोर के मुद्दे पर सपा की राजनीति नकारात्मक और विकास विरोधी है।” मुख्यमंत्री ने बताया कि यह कॉरिडोर घंटाघर और गीताप्रेस जैसे ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ेगा और भीड़ व अवैध कब्जे की समस्या खत्म करेगा। उन्होंने कहा कि एक-एक व्यापारी से बात कर मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है। सपा शासन में इस क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ, बल्कि स्वास्थ्य और शिक्षा की उपेक्षा हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर दौरे पर नेता प्रतिपक्ष का व्यापारियों ने सम्मानजनक विरोध किया, क्योंकि सपा के समय गुंडा टैक्स और भय का माहौल था जिसे वे नहीं भूले हैं। संभल में सपा सरकार के दौरान हुए ‘नग्न तांडव’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार वहां शुद्धिकरण अभियान चला रही है। योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि सपा चाहे संभल हो, बहराइच या गोरखपुर—हर जगह नकारात्मक राजनीति कर विकास को रोकने की कोशिश करती है।

*

इसे भी पढ़े   बंद कमरा,खिड़कियों पर पर्दे और 90 मिनट की वीडियो कॉल…बाल-बाल बची महिला पत्रकार की आपबीती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *