सेना बहाली की नई भर्ती स्कीम के खिलाफ बिहार में सड़कों पर उतरे छात्र

सेना बहाली की नई भर्ती स्कीम के खिलाफ बिहार में सड़कों पर उतरे छात्र

नई दिल्ली। सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्‍न‍िपथ योजना का बिहार में विरोध शुरू हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अग्‍न‍िवीरों के लिए अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा करने अगले ही दिन यानी बुधवार को जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गया है। अभ्यर्थियों ने बक्सर में रेलवे ट्रैक जाम किया तो मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर में टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। इसके अलावा आरा में भी जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस और GRP ने अभ्यर्थियों को समझाने का भी प्रयास किया,लेकिन वे फिलहाल अपनी मांगों पर अड़े हैं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA कश्मीर घाटी के बारामूला में टेरर फंडिंग मामले में LOC ट्रेड से जुड़े लोगों के आवास पर छापेमारी छापेमारी कर रही है। NIA के एक अधिकारी के बताए अनुसार LOC ट्रेड द्वारा जुटाया गया पैसा हिजबुल मुजाहिदीन,लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को एक सुव्यवस्थित नेटवर्क के माध्यम से भेजा जा रहा है। इतना ही नहीं,इस पैसे की मदद से जमात कश्मीर के युवाओं को आतंकवादी संगठनों में भर्ती करना का भी काम कर रहा है। इस छापेमारी के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

इसे भी पढ़े   मेघालय में त्रिशंकु सरकार की उम्‍मीद,सबसे बड़ी पार्टी बनी NPP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *