बोरवेल में गिरे Tanmay Sahu ने हारी जिंदगी की जंग,80 घंटे बाद निकाला गया बाहर

बोरवेल में गिरे Tanmay Sahu ने हारी जिंदगी की जंग,80 घंटे बाद निकाला गया बाहर

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी में एक खुले बोरवेल में 6 दिसंबर की शाम को गिरे 8 साल के बच्चे तन्मय साहू को बाहर निकाल लिया गया है। कुल 84 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। बोरवेल से बच्चे को निकालने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे को बचाया नहीं जा सका है।

rajeshswari

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार,बैतूल जिले के मंडावी गांव में 6 दिसंबर को 55 फुट गहरे बोरवेल में गिरे 8 साल के तन्मय साहू को आखिरकार बाहर निकाला गया है। हालांकि,बैतूल जिला प्रशासन का कहना है कि बच्चे की मौत हो गई है।

तन्मय की मौत की खबर मिलने के बाद पूरा परिवार टूट गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे के गिरने के बाद तुरंत प्रभाव से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया था। हालांकि, इतनी कोशिशों के बावजूद मायूसी ही हाथ लगी। छोटा सा बच्चा जिंदगी की जंग हार गया।

गौरतलब है कि मीडिया से बात करते हुए तन्मय के पिता सुनिल साहू ने बताया था कि बच्चा फार्म में खेलते वक्त खुले बोरवेल में गिर गया था। जिसके बाद जानकारी मिलने के बाद से ही बच्चे को बाहर निकाले जाने के लिए कड़ी कोशिश की जा रही थी।

बता दें कि 80 घंटे की जद्दोजहद के बाद बच्चे को बाहर निकालने के ऑपरेशन को सफलता मिली, लेकिन बच्चे को बचाने में नाकामयाबी हाथ लगी। ये पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। ऐसी ही कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं।

इसे भी पढ़े   यहां मिल रहा,60 रुपए किलो चने का दाल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *