भिखारी ने मांगे काजोल से पैसे,तो एक्ट्रेस ने दिखा दिया ठेंगा;लोगों ने ये कहते हुए लगा दी क्लास

भिखारी ने मांगे काजोल से पैसे,तो एक्ट्रेस ने दिखा दिया ठेंगा;लोगों ने ये कहते हुए लगा दी क्लास

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुई। लेकिन इस दौरान नेटिजन्स ने उन्हें अपनी रडार पर ले लिया। कुछ कुछ होता है स्टार को बुधवार के दिन एक मॉल से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस दौरान उन्हं पैपराजी ने घेर लिया। काजोल जैसे ही अपनी कार की ओर जाती हैं,तभी एक छोटी लड़की उनसे पैसे मांगने लगती है और उनका पीछा करती हैं। हालांकि कार में बैठने के बाद काजोल उस बच्ची को पैसे देती हैं,लेकिन काजोल की गाड़ी के पास एक और बच्चा खड़ा था और कार का शीशा पीट रहा था जिसपर एक्ट्रेस ने ध्यान नहीं दिया। अब इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स काजोल को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।

rajeshswari

वायरल हो रहा है काजोल का वीडियो
वायरल वीडियो में, काजोल को अपनी कार का दरवाजा खोलते हुए और एक छोटी लड़की को पैसे देते देखा जा सकता है। तभी एक और भिखारी बच्चा उसकी ओर दौड़ता है और खिड़की को पीटने लगता है। लेकिन काजोल ने उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। इस वीडियो के ऑनलाइन सामने आने के तुरंत बाद लोगों के 48 साल की एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट किया,’दूसरा बच्चा पैसे लेने आया तो नहीं दिए,क्या काजोल के पास पैसे की कमी हो गई है’। वहीं, एक दूसरे ने कमेंट में लिखा-‘आपके पास तो इतना पैसा है, इन बच्चो 100 भी दे दे तो आपकी कोई संपत्ति नहीं चली जाएगी मैम।’ एक और भड़के हुए यूजर ने लिखा-‘जितने बड़े लोग उतने बड़े भिखारी होते हैं’।

इसे भी पढ़े   नवजात की मौत ऊपर से एंबुलेंस भी नहीं,दिल पर पत्थर रख पिता ने थैले में ढोया शव

गुड वाइफ सीरीज में नजर आएंगी
वैसे ये पहली बार नहीं है जब काजोल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। खैर,इसके अलावा बात करें एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो उन्हें आखिरी बार नेटफ्लिक्स फिल्म ‘त्रिभंगा’ में देखा गया था। इसके अलावा जल्द ही काजोल डिज्नी+हॉटस्टार की सीरीज ‘द गुड वाइफ’ में नजर आएंगी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *