पीएम के जनसम्पर्क कार्यालय के चंद कदमो की दूरी का हाल तो फिर शहर का………. 

पीएम के जनसम्पर्क कार्यालय के चंद कदमो की दूरी का हाल तो फिर शहर का………. 

वाराणसी: डेंगू मलेरिया एवं गंदगी से होने वाली बीमारियों के खतरे से शहरवासी सहमे हुए हैं। जबकि हर घर का सदस्य बीमार चल रहा है। कहीं वह डॉक्टर के चक्कर तो कहीं अस्पताल के चक्कर लगा रहा है। लेकिन विभाग के जिम्मेदार का कहना है कि सफाई कर्मी बढ़ाया जा रहा है। जिससे धीरे-धीरे समस्या का समाधान भी होगा। अब देखने वाली बात यह है कि संबंधित विभाग साफ सफाई को लेकर एक युद्ध स्तर पर काम करने का दावा कर रहा है बावजूद उसके जमीनी हकीकत कुछ और ही हैं। देश के प्रधानमंत्री व बनारस का सांसद नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में लोग बीमारियों से ग्रसित चल रहे हैं। यह क्यों ना हो जब जवाहर नगर स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय के चंद कदमों की दूरी का हाल बद से बदतर है तो गली, मोहल्ले एवं शहर का हाल क्या होगा। यह फोटो जिम्मेदारियों को निभाने वालों की पोल खोल रहा है। हम इलाकों की बात करें तो बैजनत्था कोल्हुआ मार्ग पर स्थित सीएचएस के मुख्य द्वार के सामने कूड़े का अंबार लगा रहता है। जिससे स्कूली बच्चे, राहगीर एवं स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। लोगों ने शिकायत भी किया लेकिन कुछ दिन बाद फिर स्थिति जस का तस बन जाती है। वही दुर्गाकुण्ड मन्दिर की बात करें तो यहां पर भी गन्दगी फैली हुई है। जिसके चलते कुण्ड में मछलियां मरने लगी है। इस गंदगी से मन्दिर के आसपास बदबू से लोगों को बीमारियों का भय सताने लगा है। लोगों का कहना है कि डेंगू,मलेरिया एवं रहस्यमय बुखार को लेकर काफी परेशान चल रहे है और अब गंदगी को देखकर काफी डर बना हुआ है। जिस जिम्मेदार विभाग की जिम्मेदारी है वो तो लगता है सोया हुआ है। जिसके कारण शहर के लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। यहां तक कि लोग अपने परिवार के सदस्यों को बीमारियों से ग्रसित होने पर उनको बचाने में असफल हो रहें हैं।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   बरेका : राजभाषा पखवाड़ा 2025 का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

इस मामले पर जनवार्ता की टीम ने नगर आयुक्त से पक्ष जानने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों को बढ़ाया जा रहा है, जिससे समस्या का समाधान होगा, लेकिन लोगों से भी अपील किया कि कूड़े को सड़कों पर ना फेंके, आप सब भी सहयोग करें।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *