तेज बहाव में एक किमी तैरा हाथी,महावत गर्दन और कान पकड़कर बैठा रहा

तेज बहाव में एक किमी तैरा हाथी,महावत गर्दन और कान पकड़कर बैठा रहा

हाजीपुर। बिहार में वैशाली के राघोपुर में महावत को अपनी पीठ पर बिठाकर हाथी का तैरकर गंगा पार करने का वीडियो सामने आया है। मंगलवार को गंगा नदी में अचानक पानी बढ़ने से राघोपुर क्षेत्र में हाथी के साथ महावत फंस गया था। इसके बाद महावत ने हाथी के साथ गंगा को पार करने का फैसला लिया। वह उफनती गंगा के बीच हाथी की पीठ पर बैठकर दूसरे किनारे तक पहुंचा।

rajeshswari

महावत के पास ना पैसे थे ना खाना
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को महावत हाथी के साथ आया था। अचानक से गंगा में पानी बढ़ गया और वो दोनों फंस गए। हाथी को निकालने के लिए बड़ी नाव की जरूरत थी। महावत के पास खाने का ज्यादा सामान भी नहीं था और पैसे भी नहीं थे। इसके बाद उसने हाथी के साथ नदी पार करने की ठानी।

हाथी के कान और गर्दन पकड़कर बैठा रहा
महावत हाथी की गर्दन पर कान पकड़कर बैठ रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार ऐसा लगा कि अब दोनों तेज लहरों में बह जाएंगे। हाथी रुस्तमपुर घाट से पटना जेठुकी घाट के बीच एक किलोमीटर तैरा।

इसे भी पढ़े   बेगूसराय गोलीकांड का खुलासा:11 लोगों को मारी थी गोली,4 गिरफ्तार;दो पिस्टल जब्त
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *