सीजन का पहला बिजेनस आइडिया रहा यूनिक,‘शार्क्स’ को इस बात का हुआ पछतावा

सीजन का पहला बिजेनस आइडिया रहा यूनिक,‘शार्क्स’ को इस बात का हुआ पछतावा

नई दिल्ली। सबसे पसंदीदा शोज में से एक ‘शार्क टैंक इंडिया’ का दूसरा सीजन 2 का इंतजार अब खत्म हो गया है। बीती रात यानी 2 जनवरी 2023 से इसे सोनी टीवी पर इसका प्रसारण शुरू हो गया है। फर्स्ट एपिसोड में सीजन 1 के जजेस दिखाई दिए, जिनमें अमन गुप्ता, पीयूष बंसल,नमिता थापर, विनीता सिंह और अनुपम मित्तल थे। नए अमित जैन मौजूद नहीं थे। आइए आपको बताते हैं कि शो के पहले एपिसोड में क्या बातें खास रहीं।

rajeshswari

जजेस को पछातावा
सीजन 2 की शुरुआत शार्क्स के पछतावे से शुरू हुई. पिछले सीजन में बिहार के दरभंगा से आईं दो महिलाओं ने अचार के बिजनेस के लिए जजेस को पिच किया था। नमिता और विनीता ने उन्हें ऑफर दिया था, जबकि बाकी जजेस ने उन्हें ठुकरा दिया था। प्रीमियर में उन्हीं महिलाओं को अपना बिजनेस बढ़ाते हुए देखा तो जजेस को उन्हें ऑफर न देने का पछतावा हुआ।

फर्स्ट ‘पिचर्स’ का यूनिक आइडिया
सीजन का पहला बिजनेस आइडिया काफी यूनिक रहा, जिसमें अनुपम मित्तल को छोड़कर बाकी चारों शार्क्स को इंट्रेस्ट था। शो में दो बहनें यशोदा और रिया आईं, जिन्होंने अपने ब्रांड ‘Hoovu’(फूल बेस्ड बिजनेस) को लेकर जजेस को पिच किया। नमिता-विनाती और अमन-पीयूष ने दोनों को ऑफर दिया, लेकिन पिचर्स ने अमन और पीयूष का ऑफर एक्सेप्ट किया। उन्हें दो पर्सेंट इक्विटी पर एक करोड़ रुपये का ऑफर मिला।

रणविजय सिंह हुए रिप्लेस
पहले सीजन में रणविजय सिंह होस्ट के रूप में नजर आए थे, लेकिन इस बार उनकी जगह फेमस यूट्यूबर राहुल दुआ ने ली। राहुल ने अपने हंसी-मजाक से माहौल को मजेदार बना दिया था।

इसे भी पढ़े   माफिया मुख़्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें,जेलर को धमकाने के मामले में दोषी करार दिए गए

अनुपम मित्तल ने परोसी चाय
दूसरी पिच चाय को लेकर थी। दो दोस्त चाय बेस्ड ब्रांड Doorji को लेकर जजेस को पिच देने आए। ये दार्जिलिंग में स्थित है। वैसे दार्जिलिंग चाय के लिए मशहूर है। दोनों दोस्तों ने शो में ही चाय बनाई और अनुपम ने अपने को-शार्क्स को चाय भी परोसी। इसके बाद अनुपम, पीयूष और विनीता ने उनके बिजनेस में इनवेस्ट करने का फैसला किया और पिचर्स ने उनका ऑफर एक्सेप्ट किया।

शो में शार्क्स के बीच दिखी ‘एकता’
थर्ड पिच एक मेकअप बिजनेस को लेकर थी। पिचर्स धीरज और राहुल ने अपने बिजनेस का ओवरऑल फॉर्मेट शार्क्स को समझाया और सभी को उनका बिजनेस पसंद तो आया, लेकिन किसी ने भी इनवेस्ट नहीं किया। इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि विनीता सिंह भी ‘शुगर कॉस्मेटिक्स’ की मालकिन हैं। नमिता ने साफ कह दिया कि उनका सिद्धांत है कि वह किसी ऐसे बिजनेस में इनवेस्ट नहीं करेंगी, जिससे जुड़े उनके दोस्त का बिजनेस हो।

‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ सोनी टीवी पर रात 9 बजे सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होता है। आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी देख सकते हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *