महिला को भ्रमित कर ले उड़े गहने

महिला को भ्रमित कर ले उड़े गहने

वाराणसी। पांडेयपुर स्थित सुधाकर महिला पीजी कॉलेज के पास चंदौली की महिला को बातों में उलझाकर ठगों ने गहने उड़ा लिए। घटना दो मई की है। महिला बुधवार को थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज कराई।

rajeshswari

चंदौली के चकिया थाने के सिकंदरपुर गांव की सूरजमनी जायसवाल दो मई को शाम 6 बजकर 30 मिनट के करीब जायसवाल कोल्ड स्टोरेज से तुलसी निकेतन स्कुल हुकुलगंज स्थित अपने मायके पैदल ही जा रही थी। रास्ते में सुधाकर महिला विद्यालय के पास एक महिला व दो पुरुष मिले। बातों में उलझाकर अधिक आभूषण पाने का लालच दिया। धोखे से सोने की एक सिकड़ी,चार नग सोने की चूड़ी उतरवाकर ले लिया। काले कपड़े में कांच की चुड़ी व एक कागज डब्बा देकर कहे कि उससे ज्यादा कीमत का सामान है। इस दौरान उसके चेहरे पर नशीला पदार्थ भी छिड़क दिया, जिससे महिला बदहवास हो गई। उसे पाण्डेयपुर चौराहे के पास छोड़ कर चले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस एक अज्ञात महिला और दो अज्ञात पुरुषों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े   टीचर के 1544 पदों पर निकली हैं भर्ती 22 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीख
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *