लोगों से भरी जीप में अचानक चढ़ आई शेरनी,फिर देखिए क्या हुआ

लोगों से भरी जीप में अचानक चढ़ आई शेरनी,फिर देखिए क्या हुआ

नई दिल्ली। जंगल सफारी के दौरान कई ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिसे देखकर लोगों की हालत पतली हो जाती हैनई दिल्ली वैसे तो जंगल में शेर या शेरनी को सामने देखकर अच्छे-अच्छे लोगों की हालत खराब हो जाती है। लेकिन सोचिए कोई जंगल सफारी पर गया हो और उसकी गाड़ी में अचानक एक शेरनी घुस आए तो क्या होगा। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब सैलानियों की एक जीप में शेरनी घुस आई।

शेरनी अचानक गाड़ी की ओर..
दरअसल, इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि जंगल सफारी के दौरान कई सैलानी खुली हुई जीप में सैर कर रहे हैं। इसी में से एक शख्स शेरनी को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रहा होता है। अगले ही पल कुछ ऐसा होता है, जिससे लोग खौफ में आ जाते हैं। शेरनी अचानक गाड़ी की ओर दौड़ते हुए उसमें कूदकर घुस जाती है।

जरा सा भी हमला नहीं करती..
इसके बाद जो हुआ वह वायरल हो गया। वह शेरनी तुरंत वहां बैठे सभी लोगों के पास जाकर खेलने लगती है,वह शेरनी उन पर जरा सा भी हमला नहीं करती। शायद यह एक पालतू शेरनी थी जिसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। लेकिन जब वह छलांग मारकर जीप पर चढ़ने वाली थी तो उस पर बैठे सभी लोगों की जान हलक में आ गई।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग टूरिस्ट गाड़ी से जंगल सफारी पर निकले थे। इसी बीच अचानक उनके सामने यह शेरनी आ जाता है। शेरनी को देखकर पहले तो लोगों की डर के मारे हालत खराब हो जाती है। लेकिन इसके बाद जो होता है वह काफी हैरान कर देने वाला है। इस वायरल वीडियो पर लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

इसे भी पढ़े   सलमान के घर फायरिंग पर पहली बार आया खान फैमिली से बयान,कैसी है परिवार की हालत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *