मां ने प्रेमी संग मिलकर की बेटा-बेटी की हत्या:नशे का इंजेक्शन देकर गला दबा दिया

मां ने प्रेमी संग मिलकर की बेटा-बेटी की हत्या:नशे का इंजेक्शन देकर गला दबा दिया

मेरठ। मेरठ में बुधवार को एक मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटा-बेटी की हत्या कर दी। दोनों ने पहले बच्चों के हाथ-पैर बांधकर बेड के बॉक्स में बंद कर दिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें बाहर निकाला और नशे का इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद गला दबाकर मार डाला। फिर प्रेमी ने शव को कार की डिग्गी में रखकर 25 किलोमीटर दूर ले जाकर गंगनहर में फेंक दिया। इसके बाद मां ने बच्चों के लापता होने की झूठी कहानी रची।

rajeshswari

इसके बाद पति के साथ जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। इस दौरान पत्नी अपने बयान को बार-बार बदल रही थी। इस पर पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद महिला को उसके प्रेमी संग गिरफ्तार कर लिया गया।

पूरा घटनाक्रम के बारे में बताते हैं…
महिला निशा खैरनगर गूलर गली की रहने वाली है। उसका पति शाहिद बेग लालकुर्ती पैठ में जूते की दुकान में काम करता है। निशा बुधवार शाम घर पर अकेली थी। उसने ट्यूशन टीचर सलमान को घर आने से मना कर दिया था। बेटा मेराब (10) सेंट जोंस स्कूल में थर्ड क्लास और बेटी कोनेन (6) क्लास सेकेंड में पढ़ती थी।

निशा ने बुधवार शाम को पति को फोन पर बताया कि मैं घर के अंदर काम कर रही थी, तभी दोनों बच्चे अचानक घर से लापता हो गए । सूचना पर पति शाहिद तत्काल मौके पर पहुंचा। फिर काफी देर तक बच्चों की तलाश की। इसके बाद शाहिद पत्नी निशा के साथ देहली गेट थाना पहुंचा। वहां बच्चों की मिसिंग कंप्लेन दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस की 10 टीमें बच्चों की तलाश में लग गई।

इसे भी पढ़े   कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा का किया आगाज,भारत जोड़ो यात्रा 3,570 कीमी लम्बी होगी

कॉल डिटेल से मां पर हुआ शक
पुलिस ने इलाके के CCTV भी खंगाले और पति-पत्नी से पूछताछ की। पूछताछ में किसी रिश्तेदार से संपत्ति विवाद की बात सामने आ रही थी। लेकिन पुलिस का शक मां की तरफ जा रहा था। क्योंकि जब बच्चे गायब हुए तब वह घर में अकेली थी। इतना ही नहीं, उसने ही पति शाहिद को काफी देर बाद बच्चों को लापता होने की जानकारी दी थी।

पुलिस ने माता-पिता सहित रिश्तेदारों के मोबाइल डिटेल और कॉल डिटेल की चेक की। इस दौरान मां निशा के फोन में इलाके के पूर्व पार्षद सऊद का नंबर मिला। उससे निशा घटना वाले दिन में कई बार बात की थी। अफेयर के शक में पुलिस ने मां को थाने बुलवाया और पूछताछ शुरू की।

पुलिस ने कहा कि CCTV से सारी कहानी खुल जाएगी। इसलिए सच बताओ। तब मां निशा ने डर के कारण खुद ही सच उगल दिया। उसने दोनों बच्चों की हत्या की बात कबूल ली। इसके बाद पुलिस ने सऊद फैजी को भी उठाकर थाने ले आकर पूछताछ की। उसने भी बच्चों की हत्या की बात कबूल ली।

प्रेमी से शादी करना चाहती थी मां
निशा ने पुलिस को बताया कि चार साल पहले हम दोनों की मुलाकात हुई। पूर्व पार्षद सऊद अपनी पत्नी को छोड़ चुका था। मां, बाप का इकलौता बेटा है। उसके पिता कोर्ट में पेशकार थे। उसके पास काफी दौलत थी। मुझे दौलत चाहिए थी और सऊद को प्यार। इसके बाद हम दोनों एक दूसरे के धीरे-धीरे नजदीक आ गए।

पति जूता फैक्ट्री और बच्चों के स्कूल जाने के बाद सऊद घर पर आता था। मोहल्ले के दो लड़के इसमें शामिल थे। दोनों सऊद से पैसे लेते थे। निशा ने बताया कि कुछ दिनों बाद हम लोगों ने शादी करने का मन बना लिया। लेकिन दोनों बच्चे हम दोनों की शादी में आड़े आ रहे थे। इसलिए हम दोनों ने मिलकर बच्चों की हत्या कर दी।

इसे भी पढ़े   कार्तिक पूर्णिमा के दिन जन्मों जन्म के पापों से छुटकारा पाने के है सुनहरा मौका

सीओ अमित राय के अनुसार पुलिस की पूछताछ में निशा और सऊद ने बताया कि दोनों ने मिलकर बच्चों की हत्या की है। इसके बाद कार से शव को रखकर गंगनहर झील में फेंक दिया। उनकी निशानदेही पर गंग नहर में शव की तलाश की जा रही है। जल्द ही शव को बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमें दोनों बच्चे दिखाई दे रहे हैं।

हत्याकांड का पर्दाफाश होने पर खैरनगर के लोगों ने आधी रात पूर्व पार्षद के घर पर हमला कर दिया है। खैरनगर के व्यापारी दानिश, हारून चौधरी, सनवर, इकबाल ने पुलिस से कहा कि घटना से खैरनगर के लोग आहत हैं। शुक्रवार को खैरनगर बाजार बंद रखेंगे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *