6 हजार के लिए पत्नी बन बैठी ‘कातिल’, पति को गला घोंटकर मार डाला और फिर…

6 हजार के लिए पत्नी बन बैठी ‘कातिल’, पति को गला घोंटकर मार डाला और फिर…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, हत्या के बाद महिला ने पति की लाश को अपने ही कमरे के अंदर जमीन में दफना दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच महज 6 हजार रुपये के लिए विवाद हुआ था। इसी के चलते पत्नी ने पति को गला घोंटकर मार डाला। पुलिस ने जब आरोपी महिला को गिरफ्तार कर सख्ती बरती तो पूरा सच सामने आ गया।

rajeshswari

जानकारी के अनुसार, यह दहला देने वाली घटना कानपुर के बिधनू के सुरौली गांव की है। यहां का निवासी उमेश कुमार यादव एक निजी एम्बुलेंस चलाता था। ऐसे में अक्सर काम के सिलसिले से बाहर रहा करता था, जबकि घर में पत्नी मोनिका अपने दो बच्चों रिया और उत्कर्ष के साथ रहती थी। परिजनों की मानें तो उमेश दो दिन पहले शाम को घर आया था। उमेश ने एक भैंस बेची थी, जिसके 6 हजार रुपये मोनिका के पास थे। रुपये मांगने को लेकर उमेश और मोनिका के बीच जमकर मारपीट हुई थी।

उमेश की गमछे से गला घोंटकर हत्या
आरोप है कि उसी दिन दोपहर को मौका मिलने पर मोनिका ने उमेश की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को घसीटकर दूसरे कमरे में ले जाकर कच्ची जमीन में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया। किसी को कुछ पता ना चले, इसके लिए बेड को दफनाए हुए स्थान के ऊपर रख दिया। दो दिन से उमेश के नजर न आने पर मंगलवार को उसकी मां शिवदेवी ने पुलिस को सूचना दी थी।

इसे भी पढ़े   दालमंडी में लंगड़ा हाफिज मस्जिद की ओर टूटेंगी कपड़ा दुकानें

पुलिस ने सख्ती बरती तो पत्नी ने कबूला जुर्म
बताया जा रहा है कि पुलिस ने शिकायत के बाद मोनिका को अपनी कस्टडी में लिया था। उसके बाद पुलिस ने मोनिका से सख्ती से पूछताछ की तो उसने उमेश की हत्या का रहस्य उगल दिया। पत्नी मोनिका की निशानदेही पर पुलिस ने उमेश का शव गड्ढे से बरामद कर लिया है। इस मामले में घाटमपुर के एसीपी का कहना है कि महिला के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्जकर उसे गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *