‘राहुल गांधी के वाराणसी आने की नहीं थी कोई जानकारी’-कांग्रेस के आरोप पर एयरपोर्ट अधिकारी का जवाब

‘राहुल गांधी के वाराणसी आने की नहीं थी कोई जानकारी’-कांग्रेस के आरोप पर एयरपोर्ट अधिकारी का जवाब

वाराणसी। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को कल (13 फरवरी) देर रात वाराणसी हवाईअड्डे पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई। पार्टी ने आरोप लगाया कि ऐसा केवल बदले की भावना से किया गया। वहीं,इस आरोप से हवाईअड्डे के अधिकारियों ने इनकार कर दिया है।

rajeshswari

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को उनके वायनाड संसदीय क्षेत्र से लौटने पर यहां हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन हवाईअड्डा प्राधिकरण ने ‘अंतिम समय पर’ विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी। राय ने कहा कि वो और पार्टी के अन्य नेता अपने नेता की अगवानी के लिए हवाईअड्डे पर थे लेकिन उनके विमान को हवाईअड्डे पर उतरने नहीं दिया गया,जिस कारण उन्हें (राहुल गांधी को) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौटना पड़ा। अजय राय ने ये भी कहा,बीजेपी राहुल गांधी से घबरा गई है। इसलिए उनके प्लेन को वाराणसी में नहीं उतरने दिया गया।

राहुल गांधी के आने की सूचना नहीं थी- हवाई अड्डे के निदेशक
वहीं, वाराणसी हवाई अड्डे के निदेशक आर्यमा सान्याल ने पीटीआई-भाषा को बताया,राहुल गांधी के आगमन के बारे में कोई पूर्व सूचना नहीं थी। निदेशक ने आरोपों को इनकार किया। वहीं, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने कहा कि हवाई यातायात नियंत्रक को बताया गया कि हवाईअड्डे पर उतरने की योजना रद्द कर दी गई है।

इस समारोह में राहुल गांधी को होना था शामिल
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी मंगलवार को प्रयागराज के कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल में एक समारोह के लिए प्रयागराज जाने वाले थे।

इसे भी पढ़े   पूर्वांचल में बाढ़ का खतरा बढ़ा,कई जिलों में गंगा व अन्य नदियां खतरे के निशान के ऊपर

गोपेश्वर, चमोली के लोक निर्माण विभाग,प्रांतीय खंड,ईई,सुरेंद्र पटवाल ने बताया कि जोशीमठ के मारवाड़ी तिराहे से सिंहधार,नृसिंह मंदिर होते हुए पेट्रोल पंप तक हाईवे का सुधारीकरण कार्य किया जाएगा। जहां-जहां भू-धंसाव से हाईवे खराब है, वहां मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। दो जगहों पर हाईवे के पुश्ते क्षतिग्रस्त हैं,वहां यात्रा शुरू होने से पहले डामरीकरण कर लिया जाएगा।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *