मकान के सामने ख़डी बाइक लेकर चोर फरार

मकान के सामने ख़डी बाइक लेकर चोर फरार

घटना सीसी टीवी कैमरा मे कैद
जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार में मकान के सामने खड़ी बाइक पर चोर ने हाथ साफ कर दिया घटना सीसीटीवी में कैद हो गई पीड़ित ने तहरीर देकर थाने पर कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरैनी बाजार में बडौदा यू पी बैंक के नीचे बडौदा यू पी ग्राहक सेवा केंद्र के सामने शाइस्ता खान पत्नी सलामुद्दीन ग्राम शेखपुरा निजामाबाद पोस्ट बड़गांव तहसील निजामाबाद जिला आजमगढ़ की रहने वाली है प्रार्थी चौकिया गुरैनी बाजार में बडौदा यूपी बैंक के बगल में एक किराए के मकान में रहते हैं। रोज की तरह अपाचे बाइक गाड़ी लाक करके खड़ा किया था जिसका नंबर है यूपी 50 BX 7476 है। शाम होते ही गाड़ी खड़ी करके किराए के मकान में सोने चले गए और जब सुबह उठे तो देखते हैं कि गाड़ी वहां नहीं थी प्रार्थी खोजबीन करने के बाद एक लिखित तहरीर थाने मे दे दिया है। पूरा घटना क्रम वहां पर लगे सीसी टीवी मे कैद हो गया है। किस तरह चोर बड़ी आसानी से बाइक लेकर जा रहा है। जबकि स्थानीय बाजार मे पुलिस गस्त मे भी रहती है। अब बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि पुलिस अगर गस्त करती है शाहगंज जौनपुर राजमार्ग पर इतनी बड़ी घटना घटित होने के बाद भी पुलिस को भनक भी नहीं लगती है।

इसे भी पढ़े   सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है Heart Attack का खतरा,जानिए कैसे बचाएं अपनी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *