चोरों ने घर में घुसकर गहना व नगदी पर हाथ साफ किया

चोरों ने घर में घुसकर गहना व नगदी पर हाथ साफ किया

लोहता। थाना क्षेत्र के भरथरा गांव में मंगलवार की बीती रात चोरो ने सीढी के रास्ते से घर में घुस गये। गहना व नकदी सहित लाखों का सामान उठा ले गये। सुबह जब लोग सो कर उठे तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर पुलिस मौंके पर पहुंची पुलिस संदिग्ध मानकर घटना की जांच कर रही है।

rajeshswari

बताया जाता है कि भरथरा गांव के निवासी सर्वेश मिश्रा ने बताया की परिवार के सभी सो रहे थे। रात में चोर सिढी के रास्ते छत से घर में घुस गये। पुजा घर के बगल के कमरे में रखी गोदरेज की आलमारी तोडकर उसमे रखा एक अंगुठी, बाली, पायल, झुमका और दस हजार.नगद उठा ले गये। जब उनकी पत्नी संगीता सुबह पांच बजै सोकर उठी तो देखी आलमारी खुली थी और सारा सामान गायब था। घटना की जानकारी उन्होंने अपने पति को दिया। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दिया मौंके पर पुलिस पहुंच कर जा़च पडताल में जुट गई।

इसे भी पढ़े   जीवनदीप पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास में मना स्वतंत्रता दिवस पर्व
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *