लाखों कमाती हैं ये 7वीं पास हसीना,नीता अंबानी ही नहीं राधिका मर्चेंट भी हैं इनकी फैन,नाम है ऐसा रिकॉर्ड…

लाखों कमाती हैं ये 7वीं पास हसीना,नीता अंबानी ही नहीं राधिका मर्चेंट भी हैं इनकी फैन,नाम है ऐसा रिकॉर्ड…

नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसी हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ 7वीं पास हैं। इनके पास नाम,शोहरत और रुतबा और वो सब कुछ है जिसकी उम्मीद हर कोई करता है। लेकिन इनका फर्श से अर्श तक का सफर हर किसी के लिए इंस्पिरेशन हैं। ये आज करोड़ों की मालकिन हैं। यहां तक कि महज चंद मिनट में ही लाखों रुपये कमा लेती हैं। खास बात है कि इनके हुनर के ना केवल बॉलीवुड सेलेब्स बल्कि अंबानी भी फैन हैं। तो चलिए आपको इनके बार में डिटेल में बताते हैं।

rajeshswari

कौन हैं ये?
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि मशहूर साड़ी ड्रेपर डॉली जैन हैं। डॉली जैन फैशन इंडस्ट्री में आज बहुत बड़ा नाम है। जब भी कोई फिल्मी सितारा हो या फिर अंबानी खानदान के घर शादी या फिर कोई फंक्शन तो इन्हें जरूर बुलाया जाता है। ये साड़ी पहनाने की इतनी फीस लेती हैं कि जिसे जानने के बाद आपके होश ही उड़ जाएंगे। ये फीस साड़ी की ड्रेपिंग पर डिपेंड करती है जो हजारों से शुरू होती हैं और लाखों तक पहुंचती है।

सिर्फ 7वीं तक पढ़ीं
डॉली जैन वैसे तो बेंगलुरु में पली बड़ी हैं। लेकिन शादी के बाद कोलकाता आईं और वहां से उनकी किस्मत ऐसी बदली की वो आज इंडस्ट्री का नामचीन चेहरा बन चुकी हैं। जिस वक्त इनकी शादी हुई थी उस वक्त ये 21 साल की थीं और केवल 7वीं पास थीं। शादी होते ही डॉली जैसे ही ससुराल पहुंचीं तो उनकी सास ने उनके सामने एक शर्त रख दी। ये शर्त थी कि वो केवल साड़ी ही पहनेंगी।

इसे भी पढ़े   राहुल गाँधी नहीं माने तो कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष

आज डॉली जैन इंडियन फैशन वर्ल्ड में एक बड़ी हस्ती हैं और सेलेब्स की साड़ी ड्रेप करने के लिए मोटी रकम लेती हैं। हाल ही में इन्होंने राधिका मर्चेंट की शादी में राधिका से लेकर अंबानी खानदान की बाकी लेडीज की साड़ी को भी ड्रेप किया था।

साड़ी पहनाने के हुनर को बनाया प्रोफेशन
अपने कई इंटरव्यू में डॉली ने बताया कि सास की ये बात सुनकर वो पहले तो खूब रोईं। इन्होंने पहली बार साड़ी तब पहनी थी जब उनके ससुराल वाले उन्हें देखने के लिए आए थे। शुरुआत में तो वो मजबूरी में साड़ी पहनती थीं। लेकिन धीरे-धीरे साड़ी में उनकी दिलचस्पी बढ़ती गई और वो उनकी लाइफ का एक बड़ा हिस्सा बन गया।

नाम है ये रिकॉर्ड
डॉली जैन 357 डिफरेंट स्टाइल की साड़ी पहनाना जानती हैं। जिसमें हैदराबादी, गुजराती, राजस्थानी और असम की साड़ी शामिल है। 2010 में इनका नाम दुनिया में सबसे तेज साड़ी पहनाने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। इनके नाम 18।5 सेकंड में साड़ी पहनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अपने इसी साड़ी के शौक को डॉली ने प्रोफेशनल में बदला। ये यूनीक स्टाइल और खास अंदाज में साड़ी पहनाने के लिए जानी जाती हैं। इतना ही नहीं ये ट्रेडिशन और मॉडर्न दोनों कॉम्बिनेशन का टच इनकी साड़ी ड्रेपिंग में दिखता है।

लाखों करती हैं चार्ज
इन्हें शुरुआत में लोगों से कई ताने सुनने को मिले। कई लोगों ने कहा कि वो अपना टाइम बर्बाद कर रही है। डॉली शुरुआत में साड़ी ड्रेप करना का 250 रुपये लेती थी। लेकिन आज वो साड़ी बांधने का 25 हजार से 2 लाख रुपये चार्ज करती हैं। इनके क्लाइंट में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित, सोनम कपूर और अंबानी खानदान की बहुएं नीता अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *