कंटेनर से बध को ले जा रहे 31पशुओं के साथ तीन गिरफ्तार

कंटेनर से बध को ले जा रहे 31पशुओं के साथ तीन गिरफ्तार

रामनगर (जनवार्ता)। भीटी पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को टेंगरा मोड़ के पास हाईवे पर एक कंटेनर से 31 पशुओं को बरामद किया इस संबंध में तीन व्यक्ति पकड़े गए हैं ।इसमें एक व्यक्ति पुराना वांक्षित भी है जो कई बार जेल जा चुका है।चौकी इंचार्ज जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सुबह में सूचना मिली कि कुछ लोग संदिग्ध वाहनों को पास करा रहे हैं।इस सूचना पर सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ तत्काल हाइवे पर पहुंचकर घेराबंदी कर दिया उसी समय यू पी 72ए टी 5721 नम्बर की एक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया।उसे रोकने का प्रयास करने पर भागने लगा लेकिन भाग नही सका। कंटेनर का तिरपाल खोलने पर उसमें भूसा की तरह ठूंस कर 31 पशु रखे गए थे इसमें आधे गाय थी। जिसमें 6 पशु मर गए थे।इस बीच ड्राइवर सहित तीन व्यक्ति पकड़े गए जिसमे कंटेनर के आगे आगे पुलिस का लोकेशन लेकर गाड़ी को पास कराने वाला वांछित पशु तस्कर कछवां निवासी लालजी भी पकड़ा गया।इसपर गंगेस्तर भी लग चुका है। पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर अन्य पशुओं की मेडिकल जांच कराई उसके बाद जिंदा पशु को गौशाला में भेजने की कार्रवाई कर रही।

इसे भी पढ़े   Tata Motors ने लॉन्च की धांसू 2025 Tiago, Tiago EV और Tigor,जानें किन खासियतों से होगी लैस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *