भदोही : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

भदोही : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद

भदोही (जनवार्ता) । भदोही जिले के थाना ऊंज क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्राम मीनापुर के पास संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए, जबकि एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है।

rajeshswari

पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई थाना ऊंज में दर्ज दो मामलों से जुड़े इतिहासशीटर अपराधियों के खिलाफ की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजेश कुमार बिन्द पुत्र स्वर्गीय सुदामा बिन्द निवासी छन्नौरा थाना दुर्गागंज जनपद भदोही उम्र करीब 45 वर्ष, बब्लू कुमार पुत्र हरीराम गौतम निवासी ग्राम कान्तिरामपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 26 वर्ष और संतोष कुमार बिन्द पुत्र स्वर्गीय पन्ना लाल बिन्द निवासी बवई थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र 38 वर्ष शामिल हैं। संतोष कुमार बिन्द को बब्लू कुमार की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया।

मुठभेड़ के दौरान राजेश कुमार बिन्द ने पुलिस टीम पर जान से मारने के इरादे से तमंचे से फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। इस गोलीबारी में राजेश के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल, चोरी का इनवर्टर और बैट्री बरामद हुई। बब्लू कुमार के घर से मामले संख्या 7/2026 से संबंधित पांच बैट्री, एक इनवर्टर और केबल भी जब्त किए गए।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में घने कोहरे का कहर, 8 जनवरी तक आईएमडी का अलर्ट

इसके अलावा पुलिस ने चोरी के कई संदिग्ध सामान बरामद किए, जिनमें एक ट्यूबवेल पंप, छह सबमर्सिबल स्टार्टर, एक कंप्यूटर सीपीयू, एक मोकिनोमिल आटा चक्की, एक इनवर्टर, एक स्प्लाइसर, तीन छोटे सिलेंडर, दो भगौना सहित ढक्कन, एक एचपी प्रिंटर, दो मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्ट्स, दो तार कटर और एक मार्का हैंडपाइप का हैंडल शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजेश कुमार बिन्द पर थाना ऊंज, दुर्गागंज और सुरियावां में कुल करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस अब इन अभियुक्तों की अन्य घटनाओं में संलिप्तता की गहन जांच कर रही है। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि यह सफलता अपराधियों पर सख्ती बरतने और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *